comscore

Jio और VI यूजर्स को दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, यहां लाइव हुआ CNAP फीचर

Jio और Vodafone Idea ने CNAP फीचर का पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इससे अब हरियाणा में यूजर्स को कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम दिखाई देगा। बता दें कि इस सुविधा को ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए लाया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 30, 2025, 11:23 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio और Vodafone Idea ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) व डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) के फैसले को ध्यान में रखकर Calling Name Presentation यानी CNAP फीचर को हरियाणा सर्किल में लाइव कर दिया गया है। इस फीचर के आने से अब यूजर्स को कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम दिखाई देगा। माना जा रहा है कि इससे फेक कॉल पर लगाम लगाई जा सकेगी। साथ ही, ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी भी रुक जाएगी। news और पढें: Jio यूजर्स के मजे, हर दिन मिलेगा 2.5GB डेटा

शुरू हुआ पायलेट प्रोग्राम

इकोनॉमिक टाइम की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने हरियाणा सर्किल में CNAP फीचर को पायलेट प्रोग्राम के तहत रोलआउट किया है। जियो (Jio) भी इस सुविधा को जल्द जारी करने वाला है। फिलहाल, एयरटेल की तरफ से कोई अपडेट नहीं मिला है। news और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि कॉलर डिस्प्ले फीचर का पायलेट प्रोग्राम लागू हो गया है। इस सर्विस को जल्द से जल्द पूरे देश में रोलआउट कर दिया जाएगा। इससे देशवासियों का डेटा सुरक्षित रहेगा और वे ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार नहीं होंगे।

31 मार्च तक सभी को मिलेगा फीचर

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 31 मार्च 2026 तक यह फीचर सभी के फोन में उपलब्ध होगा। इससे वे बिना थर्ड-पार्टी ऐप के कॉल करने वाले यूजर का नाम देख पाएंगे। इससे उन्हें पहले ही पता चल जाएगा कि कौन उन्हें कॉल कर रहा है।

आपको बता दें कि देश में पिछले कई सालों में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। इन मामलों पर लगाम लगाने के लिए TRAI और DOT ने CNAP लाने का निर्णय लिया है। CNAP का फुल फॉर्म Calling Name Presentation है। इसके लागू होने से कॉलर का नाम दिखाई देगा।

2024 में जारी हुआ प्रस्ताव

साल 2024 में कॉलर-डिस्प्ले सर्विस को लाने का प्रस्ताव जारी किया गया था। इसे खासतौर पर लोगों को हैकर्स व जालसाझ से बचाने के लिए लाया गया है। इससे यूजर्स को बहुत फायदा होगा।