02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 17 लॉन्च से पहले इन डिवाइस को Vintage लिस्ट में किया शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPhone 17 सीरीज इस महीने लॉन्च होने वाली है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले कंपनी की ओर से Vintage Product List जारी की गई है। इसमें उन डिवाइस को शामिल किया गया है, जिनकी बिक्री बंद हो चुकी है।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 02, 2025, 11:52 AM IST

Apple-iPhone-15-2-1

iPhone 17 बहुचर्चित सीरीज है, जो 9 सितंबर 2025 को ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max आने वाले हैं। हालांकि, नए डिवाइस की लॉन्चिंग से ठीक पहले अमेरिकन टेक जाइंट Apple ने Vintage Product की लिस्ट जारी की है, जिसमें आउडेटेड डिवाइस को शामिल किया गया है। साधारण शब्दों में कहें, तो इस लिस्ट में उन प्रोडक्ट को डाला गया है, जिनकी बिक्री नहीं की जाएगी।

क्या है Vintage Product List ?

Apple ने iPhone 17 के लॉन्च से पहले Vintage list बनाई है, जहां 5 से 7 साल पुराने डिवाइस को जोड़ा गया है, जिनकी बिक्री बंद हो चुकी है। ऐसे डिवाइस को विंटेज कहा गया है। यानी कि इस सूची में आने वाले प्रोडक्ट पुराने हो चुके हैं। इन्हें अब नहीं खरीदा जा सकेगा। साथ ही, इससे यूजर्स को भी पता चल जाएगा कि कौन-से आईफोन या मैकबुक को खरीदा जा सकता है और कौन-से सेलिंग लिस्ट हटाए जा चुके हैं।

इन मैकबुक को लिस्ट में किया शामिल

ऊपर बताई गई लिस्ट में निम्नलिखित मैकबुक को शामिल किया गया है :-

1. 11 इंच मैकबुक एयर (MacBook Air), जो 2016 में डिस्कंटीन्यू हो चुका है।
2. 13 इंच और 15 इंच मैकबुक प्रो मॉडल को भी विंटेज लिस्ट में शामिल किया गया है।

iPhone भी है लिस्ट में मौजूद

एप्पल ने 64GB और 256GB स्टोरेज वाले iPhone 8 Plus को विंटेज लिस्ट में एड किया है, लेकिन 128GB स्टोरेज वाले iPhone 8 Plus को सूची में अभी तक शामिल नहीं किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस आईफोन को शामिल किया जा सकता है।

TRENDING NOW

ये आईफोन भी लिस्ट हो सकते हैं शामिल

पिछले दिनों आई लीक्स में दावा किया गया कि आईफोन 17 के आने से पहले आईफोन 16 प्रो मैक्स (iPhone 16 Pro Max) को साइट से हटाया जा सकता है। इसके अलावा, iPhone 15 Pro और 15 Plus को भी सेलिंग लिस्ट में रिमूव करने की संभावना है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर फोन्स को हटाए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language