Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 20, 2025, 02:09 PM (IST)
New UIDAI Aadhaar app
भारत में जल्द ही ऐसे दिन आ सकते हैं जब किसी रेस्टोरेंट, होटल, ऑफिस या हाउसिंग सोसाइटी में एंट्री लेने से पहले आपको अपना Aadhaar दिखाना पड़े। UIDAI एक नया ऑफलाइन Aadhaar वेरिफिकेशन सिस्टम लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसके बाद पहचान की जांच करना बेहद आसान और तेजी से हो सकेगा। इसका मतलब है कि चाहे आप किसी दोस्त के नए अपार्टमेंट जाएं या किसी कॉन्सर्ट में शामिल हों, आपसे QR कोड या फेस स्कैन के जरिए आपकी पहचान की पुष्टि मांगी जा सकती है। यह सिस्टम इसलिए लाया जा रहा है ताकि लोगों को हर जगह फोटो कॉपी देने या Aadhaar कार्ड दिखाने की जरूरत न पड़े और प्राइवेसी भी सुरक्षित रहे।
UIDAI ने बताया है कि नया सिस्टम QR कोड और ‘प्रूफ ऑफ प्रेजेंस’ टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। इसमें यूजर के चेहरे की पहचान करके उसकी मौजूदगी की पुष्टि की जाएगी और खास बात यह है कि यह प्रक्रिया UIDAI सर्वर से कनेक्ट हुए बिना होगी। यानी यह वेरिफिकेशन ऑफलाइन होगा और केवल कुछ सेकंड में पूरा हो जाएगा। यह तरीका उन बैंकों के फेस ऑथेंटिकेशन से अलग होगा, जिन्हें हमेशा इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत होती है। इन फीचर्स के साथ एक नया Aadhaar App भी लॉन्च किया जाएगा, जो इस पूरी वेरिफिकेशन प्रक्रिया का आधार बनेगा।
UIDAI ने होटल चेक-इन, हाउसिंग सोसाइटी की एंट्री, ऑफिस एक्सेस, हॉस्पिटल एडमिशन, परीक्षा के दौरान स्टूडेंट वेरिफिकेशन जैसे कई क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल करने की बात कही है। इसके अलावा कैब ड्राइवर, डिलीवरी एजेंट, घरेलू कर्मचारियों की पहचान की जांच भी इसी सिस्टम से हो सकेगी। कुछ मामलों में उम्र की पुष्टि जैसे सिगरेट खरीदते समय भी इस ऑफलाइन Aadhaar से की जा सकेगी। UIDAI का मानना है कि यह देश में पहचान जांच की प्रक्रिया को तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाएगा। हालांकि डिजिटल प्राइवेसी से जुड़े एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यह हर जगह अनिवार्य हो गया तो लोगों की Freedom and Privacy पर सवाल खड़े हो सकते हैं।
UIDAI ने इस नई टेक्नोलॉजी के लिए नियम बनाने शुरू कर दिए हैं, ताकि यह तय हो सके कि कौन सा डेटा शेयर होगा और कंपनियां उसे कैसे संभालेंगी। कोई भी कानूनी रूप से रजिस्टर्ड कंपनी या संस्था OVSE (ऑफलाइन वेरिफिकेशन सीकिंग एंटिटी) बनने के लिए आवेदन कर सकेगी। इसके लिए डॉक्यूमेंट चेक, टेक्निकल इंटीग्रेशन और QR कोड जेनरेट करने जैसी प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी। UIDAI ने बताया कि इसके लिए सिर्फ एक नाममात्र शुल्क रखा जाएगा। नया Aadhaar App फिलहाल फायनल टेस्टिंग में है और माना जा रहा है कि कुछ ही महीनों में इसे देशभर में लॉन्च कर दिया जाएगा जैसे ही यह सिस्टम लागू होगा, भारत में पहचान की जांच का तरीका पूरी तरह बदल सकता है।