16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की बढ़ी रैंकिंग, हुआ 10 पायदान का फायदा

मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है। 5G लॉन्च होने के बाद भारत की एवरेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड की रैंकिंग में 10 पायदान का सुधार हुआ है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Feb 20, 2023, 06:34 PM IST

Internet-Speed
India raises broadband speed to 2Mbps but even Bangladesh offers 5Mbps

Story Highlights

  • 5G सर्विस लॉन्च होने का भारत को फायदा मिला है।
  • मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट के मामले में भारत की रैंकिंग बढ़ी है।
  • Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की मोबाइल इंटरनेट स्पीड पहले से बेहतर हुई है।

भारत में एवरेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड को बड़ा फायदा मिला है। इंटरनेट टेस्टिंग फर्म Ookla की लेटेस्ट रिपोर्ट में भारत में मोबाइल इंटरनेट स्पीड की रैंकिंग में पिछले साल के मुकाबले 10 पायदान का फायदा हुआ है। दिसंबर 2022 में भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में 79वें स्थान पर था, जो जनवरी 2023 में 10 पायदान ऊपर चढ़कर 69वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भी भारत की रैंकिंग सुधरी है। दिसंबर में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड में भारत की रैंकिंग 81 थी, जो अब दो पायदान बढ़कर 79 हो गई है।

मोबाइल इंटरनेट स्पीड में हुआ सुधार

Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2023 में भारत में मोबाइल इंटरनेट की एवरेज डाउनलोड स्पीड 29.85Mbps थी, जो दिसंबर 2022 के 25.29Mbps के मुकाबले 4Mbps ज्यादा है। रिसर्च सर्वे में Ookla ने भारत के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की एवरेज स्पीड ली है। Airtel ने देश के 100 जबकि Jio ने 230 शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की है। इसका फायदा भारत की एवरेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड को मिली है, जिसकी वजह से भारत की रैंकिंग 10 पायदान ऊपर गई है।

फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की एवरेज इंटरनेट स्पीड की बात करें तो भारत को इसमें मामूली फायदा मिला है। दिसंबर 2022 में भारत 81वें पायदान पर था, जो जनवरी 2023 में दो पायदान ऊपर चढ़कर 79वें पर पहुंच गया है। दिसंबर में भारत की फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड 49.14Mbps थी, जो जनवरी 2023 में बढ़कर 50.02Mbps तक पहुंच गया है।

ये देश हैं अव्वल

Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में UAE टॉप पर बना हुआ है। भारत के अलावा पापुआ न्यू गुएना को सबसे बड़ा फायदा पहुंचा है। पापुआ न्यू गुएना ने अपनी ग्लोबल मोबाइल इंटरनेट रैंकिंग में 24 पायदान का सुधार किया है। ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में सिंगापुर लगातार नंबर वन बना हुआ है। वहीं, साइप्रस की ग्लोबल रैंकिंग में 20 पायदान का सुधार हुआ है।

TRENDING NOW

अक्टूबर 2022 में पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत में 5G सर्विस लॉन्च की थी। इसके बाद से टेलीकॉम कंपनियां Airtel और Jio ने देश के सभी बड़े शहरों, राज्यों की राजधानी समेत जिला मुख्यालयों में 5G सर्विस रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने अब तक देश के 300 से ज्यादा शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language