
India bans 16 Pakistani YouTube channels: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में अब भारत ने पाकिस्तान पर एक बार फिर डिजिटल स्ट्राइक की है। भारत ने पाकिस्तान के 16 Youtube चैनल्स पर बैन लगा दिया है। आरोप है कि ये सभी चैनल्स यूट्यूब के जरिए पहलगाम आतंकी हमले में भारत, भारतीय सेना व सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ व मिसलीडिंग खबरें फैला रहे थे।
भारत सरकार द्वारा बैन किए गए पाकिस्तानी Youtube चैनल्स में Dawn, Samaa TV, ARY News, Geo News, Razi Naama, GNN व Irshad Bhatti जैसे चैनल्स शामिल हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट। इन सभी चैनल्स के मिलकर 63 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।
1. Dawn News
2. Irshad Bhatti
3. Samaa TV
4. ARY News
5. BOL News
6. Raftar
7. The Pakistan Reference
8. Geo News
9. Samma Sports
10. GNN
11. Uzair Cricket
12. Umar Cheema Excluisve
13. Asma Shirazi
14. Muneeb Farooq
15. SUNO News HD
16. Razi Nama
खबरों की मानें, तो यह एक्शन गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि ये सभी चैनल्स भारत, भारतीय सेना व सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ बयान जारी कर रहे थे और गलत जानकारियां फैला रहे थे। इसी के बाद आज सोमवार को जानकारी दी गई कि ऐसे 16 पाकिस्तानी चैनल्स के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला किया गया था, जिसमें धर्म पूछकर लगभग 26 लोगों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया। इस हमले से पूरे देशभर में गुस्सा भड़क चुका है। इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं जिसके बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते जा रहा है। इसमें सिंधु जल संधि रोकने से लेकर यूट्यूब चैनल, X हैंडल व पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट बैन आदि शामिल है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language