comscore

कितने दिन बाद बिना रिचार्ज के SIM हो जाती हैं बंद? जानें क्या कहता है TRAI

आजकल कई लोग अपने दूसरे SIM पर महीनों तक रिचार्ज नहीं कराते, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से आपका नंबर बंद हो सकता है और किसी और को दे दिया जाता है? TRAI ने इसके लिए साफ नियम बनाए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 11, 2025, 03:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आजकल बहुत से लोग ड्यूल सिम फोन इस्तेमाल करते हैं, लेकिन रिचार्ज सिर्फ एक SIM पर करवाते हैं। दूसरी SIM को कई-कई महीनों तक बिना रिचार्ज के सिर्फ कॉल रिसीव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर लंबे समय तक SIM में रिचार्ज नहीं कराया जाए, तो आपका नंबर बंद भी हो सकता है और किसी और को अलॉट कर दिया जाता है? टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने इसको लेकर सभी कंपनियों के लिए नियम तय किए हैं। हाल ही में क्रिकेटर रजत पाटीदार का पुराना नंबर रिचार्ज न होने के कारण बंद हो गया और किसी और को दे दिया गया, जिसके बाद उस शख्स को विराट कोहली से लेकर एबी डिविलियर्स तक के फोन आने लगे।

TRAI का तय किया हुआ नियम

TRAI के नियम के मुताबिक, हर टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को बिना रिचार्ज के एक तय समय तक SIM चालू रखने की सुविधा देती है। अगर इस अवधि में भी रिचार्ज नहीं होता, तो कंपनी नंबर को बंद कर देती है। Airtel और Jio के मामले में बिना रिचार्ज के SIM 90 दिन तक चालू रहती है। हालांकि, इनकमिंग कॉल सर्विस कुछ हफ्तों से लेकर एक महीने के अंदर ही बंद हो सकती है। Airtel अपने ग्राहकों को 15 दिन का अतिरिक्त ग्रेस पीरियड भी देती है, लेकिन इसमें भी रिचार्ज न कराने पर SIM डिएक्टिवेट हो जाती है।

कंपनियों के समय सीमा में अंतर

वोडाफोन-आइडिया (VI) की पॉलिसी भी Airtel और Jio जैसी ही है, जिसमें SIM बिना रिचार्ज के 90 दिन तक चालू रहती है। इस अवधि में अगर यूजर रिचार्ज नहीं करता, तो नंबर को बंद कर किसी दूसरे ग्राहक को अलॉट कर दिया जाता है। वहीं BSNL अपने ग्राहकों को सबसे लंबा समय देता है। BSNL की SIM बिना रिचार्ज के 180 दिन तक एक्टिव रहती है, जो उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन है, जो सिर्फ नंबर चालू रखना चाहते हैं और ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते।

नंबर एक्टिव के लिए क्या करें

ऐसे में अगर आप लंबे समय तक रिचार्ज नहीं करना चाहते लेकिन नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं, तो कम से कम बेसिक प्लान का रिचार्ज समय-समय पर करवाना जरूरी है। बेसिक प्लान में आपको इनकमिंग-आउटगोइंग की सुविधा मिलती है और नंबर भी सुरक्षित रहता है। अगर समय पर रिचार्ज नहीं करेंगे, तो आपका नंबर किसी और को मिल सकता है, जिससे न केवल आपके संपर्क टूट जाएंगे बल्कि आपकी प्राइवेसी पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए TRAI के नियम को ध्यान में रखते हुए अपनी SIM की वैलिडिटी खत्म होने से पहले रिचार्ज जरूर कराएं।