
Honor कंपनी ने MagicBook सीरीज के तहत नए लैपटॉप भारत में लॉन्च किए हैं। इनमें Honor MagicBook X14 (2023) और Honor MagicBook X16 (2023) मॉडल्स शामिल हैं। यह नए मॉडल्स अपने पिछले मॉडल्स की तुलना में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ आए हैं। यह दोनों ही 12th Generation Intel प्रोसेसर से लैस हैं, जिनमें 2 स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। डिस्प्ले के अलावा, दोनों ही लैपटॉप के ज्यादा फीचर्स एक जैसे ही हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Honor MagicBook X14 (2023) की शुरुआती कीमत 48,990 रुपये सेट की है, जिसमें लैपटॉप का 8GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। लैपटॉप का एक 16GB RAM + 512GB स्टोरे ऑप्शन भी है, जिसकी कीमत 51,990 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर Honor MagicBook X16 (2023) की कीमत 50,990 रुपये से शुरू होती है, जिसमें लैपटॉप का 8GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। लैपटॉप का एक 16GB RAM + 512GB स्टोरे ऑप्शन भी है, जिसकी कीमत 53,990 रुपये है। दोनों ही लैपटॉप की सेल Amazon के जरिए शुरू कर दी गई है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो बैंक कार्ड्स पर आपको 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो जैसे ही हमने बताया यह दोनों ही लैपटॉप काफी हद तक एक जैसे ही फीचर्स से लैस हैं। अंतर दोनों लैपटॉप के डिस्प्ले साइज का है। Honor MagicBook X14 (2023) में 14 इंच Full HD (1920×1080) IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88 प्रतिशत तक का है। वहीं, Honor MagicBook X16 (2023) में 16 इंच Full HD (1920×1080) IPS डिस्प्ले मिलता है, जिसका स्क्रीन-टूड-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है।
इसके अलावा, दोनों ही लैपटॉप Intel’s 12th gen Core i5-12450H प्रोसेसर से लैस हैं, जिनके साथ 16GB LPDDR4X RAM और 512GB SSD स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप की स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है।
वीडियो कॉलिंग के लिए इनमें वेबकैम, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 2 यूएसबी टाइप-ए पोर्ट्स और 1 HDMI पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। इन लैपटॉप्स में 60Whr की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। MagicBook X14 का वजन 1.43 किलोग्राम है और MagicBook X16 का वजन 1.75 किलोग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language