Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 28, 2025, 01:31 PM (IST)
cybercrime
सरकार लगातार लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए काम कर रही है, लेकिन स्कैमर्स भी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को फंसा रहे हैं। अब ठग इंटरनेट के जरिए कॉल कर लोगों को झांसे में लेने लगे हैं, जिसे VoIP कॉल (Voice over Internet Protocol) कहा जाता है। ये कॉल दिखने में तो आम कॉल जैसी लगती है, लेकिन असल में ये इंटरनेट के जरिए की जाती है। ऐसे कॉल्स का पता लगाना मुश्किल होता है, इसलिए धोखाधड़ी करने वाले इसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
TRAI ने पिछले साल फर्जी कॉल और मैसेज रोकने के लिए एक नया नियम बनाया था। इस नियम के बाद अब फेक कॉल और SMS को नेटवर्क पर ही पकड़कर ब्लॉक किया जा रहा है। एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियां अब AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे फर्जी कॉल्स अपने आप बंद हो जाती हैं। एयरटेल ने बताया कि वे हर महीने लाखों नकली कॉल रोक रहे हैं। लेकिन फिर भी कुछ ठग नए तरीके अपनाकर लोगों को धोखा दे रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि हम सब सावधान रहें और किसी भी अजनबी कॉल या मैसेज पर जल्दी भरोसा न करें।
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जो कॉल +697 या +698 से शुरू होती हैं, वे VoIP कॉल होती हैं और इनमें स्कैम की संभावना ज्यादा होती है। ये नंबर अक्सर थाईलैंड के NBTC जैसे नियामक संस्थानों द्वारा स्कैम कॉल्स के रूप में पहचाने गए हैं। स्कैमर ऐसे कॉल में खुद को बैंक कर्मचारी, सरकारी अफसर या किसी बड़ी संस्था का प्रतिनिधि बताकर लोगों से पर्सनल जानकारी मांगते हैं। अगर आपसे कोई ऐसा कॉलर संपर्क करता है, तो उसकी बातों में न आएं और कोई भी जानकारी न दें। उनसे कॉलबैक नंबर मांगें अगर वो देने से मना करें, तो समझ जाइए कि वह कॉल फर्जी है।
Your phone’s BFF against frauds — #SancharSaathi!
Spot. Tap. Report.No more scam calls or messages — with Chakshu, your built-in fraud detector.#DigitalIndia #DoT@JM_Scindia @PemmasaniOnX @GoI_MeitY @_DigitalIndia @mygovindia @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/WxT6thC5Q0
— DoT India (@DoT_India) July 21, 2025
अगर आपको कोई शक वाली कॉल या मैसेज आता है, तो उसे तुरंत सरकार के Chakshu पोर्टल या ऐप पर रिपोर्ट करें। यह पोर्टल Sanchaar Saathi वेबसाइट पर मिलता है। यहां आप फर्जी कॉल, स्पैम मैसेज या ऑनलाइन ठगी की शिकायत कर सकते हैं। सरकार ने ये सुविधा इसलिए दी है ताकि आम लोग आसानी से ठगों के खिलाफ शिकायत कर सकें और दूसरों को भी सावधान कर सकें। आजकल कुछ लोग इंटरनेट और मोबाइल का गलत इस्तेमाल करके लोगों को धोखा दे रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि आप सतर्क रहें। अनजान नंबर से कॉल आए तो उसे न उठाएं। कभी भी OTP, बैंक डिटेल या कोई पर्सनल जानकारी किसी से न शेयर करें। अगर कुछ गलत लगे, तो तुरंत Chakshu पोर्टल पर शिकायत करें। सुरक्षित रहें, सतर्क रहें।