comscore

वीडियो एडिटिंग का झंझट खत्म! Google ने फ्री में सबसे लिए लॉन्च किया AI Video Editor Vids

अब बिना ज्यादा मेहनत या महंगे सॉफ्टवेयर के आप अपनी वीडियो आसानी से बना और एडिट कर सकते हैं। गूगल ने अब यह आसान कर दिया है, नया AI Video Editor 'Vids' फ्री में है और इसे इस्तेमाल करना बहुत सरल और मजेदार है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 28, 2025, 05:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने अपने प्रोडक्टिविटी सूट Google Workspace का हिस्सा रहे Google Vids को और ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। यह नया टूल वीडियो एडिटिंग की दुनिया में क्रांति ला सकता है। पहले इसे केवल बीटा वर्जन में जारी किया गया था, लेकिन अब यह सभी के लिए उपलब्ध है। इसमें सबसे खास है AI Avatars फीचर, जिसके जरिए यूजर सिर्फ स्क्रिप्ट डालकर अलग-अलग आवाजों और पर्सनालिटी वाले वर्चुअल कैरेक्टर से वीडियो बना सकते हैं। इसके अलावा इसमें ऐसा ऑटोमैटिक एडिटिंग फीचर भी है, जो वीडियो में “um” or “ah” जैसे बेकार शब्दों और लंबे पॉज को खुद ही हटा देता है। इससे वीडियो बनाने के प्रोसेस आसान और तेज हो जाती है। news और पढें: Google Cloud Next 2024: Google Vids से लेकर AI Security add-on तक, Workspace में हुए ये बड़े ऐलान

एडवांस फीचर्स अब Workspace यूजर्स के लिए

गूगल ने यह एडवांस AI फीचर्स फिलहाल कुछ खास यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए हैं। इनमें Workspace Business या Enterprise Starter यूजर्स, Google AI Pro/Ultra सब्सक्राइबर और Workspace for Education कस्टमर्स शामिल हैं। इन फीचर्स के जरिए कंपनियों और एजुकेशन सेक्टर के लोग आसानी से प्रोफेशनल क्वालिटी के वीडियो बना सकते हैं। यह टूल खासकर ट्रेनिंग, प्रेजेंटेशन और पढ़ाई-लिखाई की चीजें बनाने में बहुत काम आता है। गूगल लगातार अपने AI टूल्स को बेहतर बना रहा है ताकि यूजर्स को आसान, तेज और असरदार एक्सपीरियंस मिल सके।

नई क्षमताओं से और बेहतर होगा Vids

गूगल Vids में अब इमेज-टू-वीडियो जनरेशन भी शामिल कर दी गई है। यह फीचर जुलाई में Veo 3 पर लॉन्च हुआ था और अब Vids में भी उपलब्ध है। इसके जरिए यूजर किसी भी इमेज से 8 सेकेंड का छोटा वीडियो क्लिप बना सकते हैं। आने वाले समय में कंपनी इसमें नॉइज कैंसलेशन, बैकग्राउंड इफेक्ट्स (जैसे Google Meet), और नए साइज फॉर्मेट (पोर्ट्रेट, लैंडस्केप, स्क्वायर) जैसे फीचर्स भी जोड़ेगी। हालांकि इनके रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। इस तरह गूगल लगातार Vids को और एडवांस बनाने की दिशा में कदम उठा रहा है।

आम लोगों के लिए भी फ्री वर्जन

गूगल सिर्फ प्रोफेशनल्स ही नहीं बल्कि आम लोगों को भी ध्यान में रख रहा है। इसी मकसद से उसने Google Vids का एक फ्री-टू-यूज़ वर्ज़न लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को AI फीचर्स तो नहीं मिलेंगे, लेकिन वे गूगल की टेम्पलेट लाइब्रेरी, फॉन्ट कलेक्शन और स्टॉक मीडिया लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जिन्हें सिर्फ बेसिक वीडियो एडिटिंग की जरूरत है और जिनका बजट प्रोफेशनल टूल्स लेने का नहीं है। कुल मिलाकर गूगल का यह कदम वीडियो एडिटिंग को और आसान, तेज और किफायती बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।