
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 24, 2025, 03:11 PM (IST)
गूगल फोटोज ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा और दिलचस्प अपडेट लॉन्च किया है। अब आप अपनी पुरानी तस्वीरों को सिर्फ एक क्लिक में वीडियो में बदल सकते हैं। गूगल ने यह सुविधा अपने नए Veo 2 मॉडल के जरिए दी है, जो तस्वीरों को 6 सेकंड के छोटे-छोटे वीडियो में बदल देता है। इसमें “Subtle movements” और “I’m feeling lucky” जैसे प्रॉम्प्ट दिए गए हैं, जिन्हें चुनकर आप अपनी फोटो को मूविंग वीडियो में बदल सकते हैं। यह सुविधा फिलहाल अमेरिका में Android और iOS यूजर्स के लिए शुरू की गई है। और पढें: Google Photos के AI एडिटिंग फीचर अब सभी के लिए फ्री, इन 4 तरह से करें यूज
गूगल फोटोज का दूसरा नया फीचर है “Remix”, जो Imagen AI मॉडल से चलता है। इसके जरिए आप किसी भी फोटो को सिर्फ कुछ सेकंड में अलग-अलग आर्ट स्टाइल में बदल सकते हैं, जैसे एनीमे या 3D एनिमेशन। यह फीचर भी जल्द ही अमेरिका में Android और iOS यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा। खास बात यह है कि जो भी तस्वीरें AI से बदली जाएंगी, उनमें गूगल का SynthID वॉटरमार्क होगा, जिससे पता चल सकेगा कि ये AI जनरेटेड हैं। और पढें: Google ने दूर की यूजर्स की परेशानी, Photos में जोड़े नए एडिटिंग फीचर्स
Your photos, but make them ✨art✨Remix transforms your photos into fun styles like anime, comics, sketches or 3D animations.
Remix will start rolling out in the U.S. in the next few weeks. Find it in the “+” button in the #GooglePhotos gallery. pic.twitter.com/uGSstXOntCऔर पढें: Google Photos में फोटो एडिट करना है बहुत आसान, यहां जानें बड़े काम की टिप्स
— Google Photos (@googlephotos) July 23, 2025
गूगल ने इन सभी AI फीचर्स को एक नई जगह पर उपलब्ध कराया है जिसे “Create” टैब कहा जा रहा है। इस टैब में अब यूजर्स को पुराने टूल्स जैसे कोलाज और हाइलाइट वीडियो के साथ ये नए AI टूल्स भी मिलेंगे। गूगल इस टैब को समय-समय पर अपडेट करता रहेगा और इसमें नए-नए एक्सपेरिमेंटल फीचर्स जोड़े जाएंगे। इससे यूजर्स को फोटो एडिटिंग और क्रिएटिविटी के और भी ज्यादा साधन मिलेंगे, वो भी एक ही जगह पर।
गूगल ने साफ कहा है कि ये AI फीचर्स अभी एक्सपेरिमेंटल हैं और यूजर फीडबैक से इन्हें बेहतर बनाया जाएगा। यूजर्स अपने एक्सपीरियंस को लाइक और डिसलाइक के जरिए शेयर कर सकते हैं, जिससे गूगल को पता चलेगा कि लोगों को क्या पसंद आ रहा है और क्या नहीं। गूगल का मकसद है कि AI को आम लोगों की जिंदगी में इस तरह शामिल किया जाए कि वो रोजमर्रा की चीजों को और मजेदार और आसान बना दे। यही वजह है कि YouTube Shorts जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी अब फोटो-टू-वीडियो जैसे AI फीचर्स दिए जा रहे हैं।