comscore

Google Meet down: यूजर्स हुए परेशान, ऑनलाइन मीटिंग करने में आ रही दिक्कत

यह सुबह कई लोगों के लिए झटका बनकर आई, क्योंकि Google Meet अचानक काम करना बंद कर गया। ऑफिस मीटिंग हों या ऑनलाइन क्लास, यूजर्स लॉगिन ही नहीं कर पाए। स्क्रीन लोड नहीं हो रही है और एरर लगातार दिख रहा है। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 26, 2025, 12:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आज कई भारतीय यूजर्स के लिए Google Meet अचानक बंद हो गया, जिससे लोग अपनी मीटिंग्स और ऑनलाइन क्लासेज में जॉइन नहीं हो पा रहे हैं। जब लोग Google Meet खोलने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्हें 502 एरर दिख रहा है। इसका मतलब है कि सर्वर इस समय ठीक से काम नहीं कर रहा है। Downdetector की जानकारी के अनुसार, अब तक 1,800 से ज्यादा लोगों ने इस समस्या की शिकायत की है। इसमें 66% लोगों ने वेबसाइट में और 32% लोगों ने सर्वर में दिक्कत बताई है।

क्या Google ने इस समस्या की पुष्टि की है?

यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। कई लोगों ने इस तकनीकी समस्या पर मजाक भी बनाया। हालांकि Google ने अभी तक इस आउटेज की पुष्टि नहीं की है और न ही इसके कारण के बारे में कोई जानकारी शेयर की है। विशेष रूप से देखा जाए तो यह समस्या फिलहाल केवल भारत में ही दिखाई दे रही है, जबकि बाकी देशों में ऐसा कोई बड़ा आउटेज नहीं देखा गया।

क्या पहले भी Google Meet या बाकी प्लेटफॉर्म्स में ऐसा आउटेज हुआ है?

इससे पहले सितंबर में अमेरिका में Google Meet बड़े पैमाने पर बंद हो गया था। उस समय 15,000 से ज्यादा लोगों ने इस समस्या की रिपोर्ट दी थी और यूजर्स अपनी मीटिंग में नहीं जुड़ पा रहे थे। सर्वर कनेक्शन में दिक्कत और एरर मैसेज की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई थी। इसके अलावा हाल ही में Cloudflare भी बड़े आउटेज का शिकार हुआ था, जिससे ChatGPT, Perplexity, Canva जैसी सेवाओं पर कई घंटे असर पड़ा।

अब यूजर्स को क्या करना चाहिए और समस्या कब हल होगी?

अब तक Google ने यह नहीं बताया है कि समस्या कब ठीक होगी। इसलिए यूजर्स को सलाह दी जाती है कि कुछ देर रुकें और फिर से लॉगिन करें। अगर मीटिंग बहुत जरूरी है तो Zoom या Microsoft Teams जैसे दूसरे वीडियो कॉल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह समस्या जल्दी ही ठीक हो सकती है क्योंकि Google आमतौर पर तकनीकी समस्याओं को जल्दी सुलझा देता है।