comscore

OpenAI को टक्कर देने आया Google का Gemini CLI, फ्री में यूज कर सकते हैं ये कमाल का AI टूल

गूगल ने एक नया कमाल का AI टूल लॉन्च किया है Gemini CLI, यह टूल सीधे डेवलपर्स के टर्मिनल में काम करता है और कोडिंग, डिबगिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट को आसान बनाता है। सबसे अच्छी बात यह फ्री है और GitHub से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 26, 2025, 01:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

गूगल ने एक नया ओपन-सोर्स AI टूल लॉन्च किया है, जिसका नाम है Gemini CLI, यह एक कमांड लाइन इंटरफेस (CLI) टूल है, जो सीधे डेवलपर के टर्मिनल यानी कमांड विंडो में काम करता है। इसका मतलब यह है कि अब कोडिंग में मदद के लिए डेवलपर्स को कोई अलग ऐप या विंडो खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह टूल डेवलपर्स की कोडिंग, डिबगिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे रोजमर्रा के कामों में मदद करता है। सबसे खास बात यह है कि यह टूल फिलहाल फ्री में उपलब्ध है और कोई भी इसे GitHub से डाउनलोड कर सकता है।

OpenAI से मुकाबला

गूगल ने Gemini CLI को ऐसे समय लॉन्च किया है जब OpenAI पहले ही अपना Codex CLI लॉन्च कर चुका है। गूगल का यह टूल उसी का जवाब माना जा रहा है। लेकिन Gemini CLI में एक खास बात यह है कि इसमें Gemini Code Assist भी इनबिल्ट है, जो नेचुरल लैंग्वेज में दिए गए निर्देशों को कोड में बदल सकता है। हालांकि इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन करना होगा। टूल को इस्तेमाल करने के कुछ लिमिट भी हैं जैसे हर मिनट 60 रिक्वेस्ट और रोजाना 1000 रिक्वेस्ट तक की सीमा तय की गई है।

प्रोफेशनल यूजर्स के लिए एडवांस फीचर्स

Gemini CLI को Gemini 2.5 Pro मॉडल से पावर किया गया है, जिसमें एक मिलियन टोकन की बड़ी कंटेक्स्ट विंडो दी गई है। यह टूल Apache 2.0 लाइसेंस के तहत ओपन-सोर्स है, यानी इसे कोई भी एज्युकेशनल या कमर्शियल रूप से इस्तेमाल कर सकता है। अगर कोई प्रोफेशनल डेवलपर ज्यादा AI एजेंट्स चलाना चाहता है या अलग-अलग मॉडल का इस्तेमाल करना चाहता है, तो वह Google AI Studio या Vertex AI की मदद से पेड सर्विस भी ले सकता है।

कोडिंग के साथ और भी काम करेगा टूल

Gemini CLI सिर्फ कोड लिखने और डिबगिंग में मदद नहीं करता, बल्कि इसमें कई इनबिल्ट टूल भी हैं जो इसे और भी खास बनाते हैं। इसमें Google Search से सीधे जानकारी लेकर यूजर के प्रॉम्प्ट को बेहतर बनाने की सुविधा है। साथ ही यह Anthropic Model Context Protocol (MCP) का सपोर्ट देता है, जिससे यह बाहरी डेटा से कनेक्ट कर सकता है। इतना ही नहीं इसमें गूगल के Imagen और Veo मॉडल्स की मदद से इमेज और वीडियो भी जनरेट किए जा सकते हैं।