01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Chrome का नया फीचर, दिखाया कौन सा टैब यूज कर रहा कितनी मेमोरी

Google Chrome ने नया फीर रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। इसे खासतौर पर ओपन टैब द्नारा यूज की जाने वाली मेमोरी को देखने के लिए लाया गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Nov 08, 2023, 10:46 AM IST

google chrome (1)

Story Highlights

  • Google Chrome के लिए नया फीचर रोल आउट हो रहा है।
  • अब टैब द्वारा यूज होने वाली मेमोरी आसानी से देख पाएंगे।
  • इसके लिए लंबी प्रोसेस फॉलो करने की जरूरत नहीं है।

Google Chrome दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले ब्राउजर में से एक है। पिछले काफी समय से गूगल अपने इंटरनेट ब्राउजर को बेहतर बनाने में लगा हुआ है। कंपनी नए-नए फीचर्स लाती रहती है। अब Google ने अपने क्रोम ब्राउजर में एक नई सुविधा पेश की है, जो यूजर्स को ओपन हुए हर टैब द्नारा यूज होने वाली मेमोरी देखने में मदद करेगा। यह फीचर खासतौर पर एक साथ कई टैब्स को आसानी से मैनेज करने के लिए लाया गया है। डिटेल के लिए आगे पढ़ें।

Google Chrome Memory Usage

गूगल क्रोम एक नया फीचर लाया है, जो यूजर्स को ओपन टैब पर यूज होने वाली मेमोरी बताएगा। इस फीचर को यूज करना बहुत आसान है। जब भी आप डेस्कटॉप पर कई सारी टैब एक साथ ओपन करेंगे तो एक टैब ओपन होने पर ऊपर आ रहे सभी टैब के ऑप्शन में उस टैब पर अपने माउस का कर्सर ले जाएं, जिसकी मेमोरी देखना चाहते हैं। कर्सर टैब पर ले जाते ही आपको पेज नेम और डोमेन के साथ नीचे Memory Usage दिखाई देगा।

यह क्रोम के मेमोरी और एनर्जी सेवर मोड पर बेस्ड है। मेमोरी सेवर इनएक्टिव टैब से मेमोरी को फ्री करने का काम करता है। वे पेज टैब स्ट्रिप में दिखाई देते हैं और जब आप वापस नेविगेट करते हैं तो रीलोड हो जाते हैं।

क्रोम की सेटिंग में जाकर दोनों को इनेबल कर सकते हैं। इसके लिए Performance में जाना होगा।

नई टैब मेमोरी यूसेज फीचर दुनिया भर में क्रोम यूजर्स के लिए धीरे-धीरे उपलब्ध हो रहा है। भारत में भी यह रोल आउट हो गया है। हम इसका यूज कर पा रहे हैं। अगले कुछ हफ्तों में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

नए फीचर के फायदे

टैब द्नारा ली जाने वाली मेमोरी देखकर आप उस टैब को बंद कर सकते हैं, जो यूज नहीं होने पर भी ओपन है और अधिक मेमोरी ले रहा है। इससे टैब्स को मैनेज करने के साथ-साथ सिस्टम स्लो होने या क्रैश होने की समस्या से भी निपटने में मदद मिलेगी।

TRENDING NOW

अन्य फीचर्स

नए टैब मेमोरी यूसेज फीचर के अलावा, Google Chrome के रीसोर्सेस मैनेजमेंट को बेहतर बनाने के लिए अन्य पहलों पर भी काम कर रहा है। इसमें एनर्जी सेवर जैसी सुविधाएं हैं, जो बैटरी पावर बचाने के लिए बैकग्राउंड एक्टिविटीज को सिमिटेड करेंगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language