12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

GIGABYTE लाया धाकड़ लैपटॉप, मक्खन की तरह चलेगा गेम, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

GIGABYTE AORUS Master 16 गेमिंग लैपटॉप को भारत में पेश किया गया है। यह लैपटॉप AI GIMATE से लैस है। इसमें OLED स्क्रीन से लेकर Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर तक दिया गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 18, 2025, 04:38 PM IST

GIGABYTE AORUS Master 16

GIGABYTE AORUS Master 16 भारत में लॉन्च हो गया है। यह प्रीमियम सेगमेंट में आने वाला बेस्ट लैपटॉप है। इसे खासतौर पर गेमर्स और क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है। इसमें GiMATE AI बिल्ट-इन वॉइस असिस्टेंट दिया गया है, जिससे यूजर बोलकर इसे कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा, गेमिंग लैपटॉप में बेहतर फंक्शनिंग के लिए Intel Ultra 9 के साथ RTX 5080 GPU मिलता है।

AI वॉइस असिस्टेंट से है लैस

GIGABYTE AORUS Master 16 गेमिंग लैपटॉप में GiMATE AI वॉइस असिस्टेंट दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स बोलकर प्रोफाइल स्विच से लेकर कूलिंग और ऑडियो तक को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए डेडिकेटेड बटन मिलता है, जिसे प्रेस करते ही यह असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाता है।

मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

कंपनी ने इस गेमिंग लैपटॉप में मल्टी-टास्किंग और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए Intel Core Ultra 9 275HX प्रोसेसर दिया है। इसके साथ NVIDIA GeForce RTX 5080 जीपीयू मिलता है। साथ ही, 16 जीबी तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है।

ओवर-हीटिंग की समस्या को ध्यान में रखकर इस गेमिंग लैपटॉप में 230W WINDFORCE INFINITY EX कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें वेपर चैम्बर और Asymmetric ब्लेड वाला फैन है।

डिस्प्ले और ऑडियो

AORUS Master 16 गेमिंग लैपटॉप में हाई-रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले है। इसको Dolby Vision और HDR का सपोर्ट मिला है। वहीं, शानदार ऑडियो के लिए लैपटॉप में Dolby Atmos से लैस डुअल स्पीकर दिए गए हैं।

कितनी है कीमत

GIGABYTE AORUS Master 16 गेमिंग लैपटॉप की कीमत 3,15,000 रुपये है। इस लैपटॉप को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकता है।

TRENDING NOW

Gigabyte Aorus 16X की डिटेल

Gigabyte Aorus 16X लैपटॉप को पिछले साल यानी 2024 में लॉन्च किया गया था। इस लैपटॉप में 16 इंच का WQXGA डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। इसमें GeForce RTX 4070 GPU और Intel Core i9 CPU मिलता है। इसमें Microsoft CoPilot जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 96,999 रुपये है। यह ग्राहकों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon जैसी साइट पर अवेलेबल है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language