
Gigabyte ने AORUS 16X और AORUS G6X गेमिंग लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों लैपटॉप AI तकनीक के साथ आते हैं। दोनों में इंटेल का दमदार प्रोसेसर और NVIDIA जेनफोर्स आरटीएक्स 40 सीरीज का जीपीयू दिया गया है। इसके साथ ही लैपटॉप्स में आईआर वेबकैम और डॉल्बी एटमॉस जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं नए गेमिंग लैपटॉप के फीचर्स और कीमत के बारे में…
Gigabyte AORUS 16X में 16 इंच का WQXGA डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2560 x 1600 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 165Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। इसको Dolby Vision का सपोर्ट मिला है। इसमें Intel core i9-14900HX प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 4070 जीपीयू दिया गया है। इसमें 64GB डुअल-चैनल रैम और 4TB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह लैपटॉप Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इस लैपटॉप में 99WHr की बैटरी दी गई है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एचडीएमआई 2.1, यूएसबी टाईप-ए और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड और ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Dolby Atmos, IR वेबकैम और स्मार्ट एम्प टेक्नोलॉजी मिलती है।
Gigabyte G6X में 16 इंच का WUXGA डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 1920×1200 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 और रिफ्रेश रेट 165Hz है। फास्ट वर्किंग के लिए लैपटॉप में 64GB DDR5 4800MHz डुअल-चैनल रैम और 4TB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही, लैपटॉप में Intel core i7-13650HX प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 4060 जीपीयू भी मिलता है।
गीगाबाइट का यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लैपटॉप में 73WHr की बैटरी दी गई है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए टाईप-ए यूएसबी, ऑडियो जैक, यूएसबी टाईप-सी, यूएसबी टाईप-ए, एचडीएमआई 2.1 और आरजे-45 पोर्ट्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ 5.2 मिलता है।
अन्य स्पेक्स की बात करें, तो लैपटॉप में डॉल्बी एटमॉस और एचडी वेबकैम दिया गया है, जिसके जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है।
Gigabyte AORUS 16X की कीमत 96,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, AORUS G6X लैपटॉप 1,89,999 रुपये की शुरुआती कीमत में अवेलेबल है। ये दोनों लैपटॉप मिडनाइट ग्रे और ऑरा ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी सेल जुलाई से ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language