
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 03, 2025, 06:42 PM (IST)
Garmin Instinct 3 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की लेटेस्ट रग्ड स्मार्टवॉच सीरीज है, जिसमें आपको 45mm और 50mm दो साइज है। फीचर्स की बात करें, तो वॉच में आपको सोलर चार्जिंग जैसी खूबियां मिलने वाली है। ऐसे में ये स्मार्टवॉच सूरज की रोशनी के साथ चार्ज होकर अनलिमिटेड यूसेज प्रोवाइड करेगी। इसमें मल्टी-बैंड GPS सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह MIL-STD 810 स्टैंर्डड के साथ आती है। आइए जानतें हैं वॉच की कीमत व फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Garmin Forerunner 970 और Forerunner 570 पावरफुल स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, BT कॉलिंग के साथ मिलेंगे GPS जैसे धांसू फीचर्स
कीमत की बात करें, तो Garmin Instinct E को 35,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। वहीं, Garmin Instinct 3 की कीमत 46,990 रुपये है। इस वॉच को Garmin India वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं। इसके अलावा, इसे चुनिंदा प्रीमियम रिटेल स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है। इसमें Black, Black/Charcoa व Neotropic व Neotropic/Twilight लिमिटेड-एडिशन ऑप्शन मिलता है। और पढें: Garmin Fenix 8 सीरीज AMOLED और Solar दो ऑप्शन में लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 48 दिन
फीचर्स की बात करें, तो इसमें 45mm और 50mm दो साइज मिलते हैं। इसमें AMOLED व Solar डिस्प्ले दिए गए हैं। AMOLED डिस्प्ले बैटरी के साथ 24 घंटे तक चलता है। वहीं, सोलर वर्जन के जरिए यह वॉच सूरज की रोशनी में अनलिमिटेड यूसेज देता है। यह वॉच MIL-STD 810 स्टैंडर्ड के साथ आती है, जिसमें थर्मल, शॉक व वॉटर रसिस्टेंट मिलेगा। यह वॉच पानी में 100 मीटर तक काम करेगी।
जैसे कि हमने बताया यह वॉच Multi-band GPS और SatIQ टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसमें ABC सेंसर (altimeter, barometer, compass) मिलते हैं। यह वॉच LED फ्लैशलाइट का सपोर्ट के साथ आती है, जिसमें आप ब्राइटनेस को एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें रेड लाइट मोड भी मौजूद है। स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन व टू-वे मैसेजिंग सिस्टम Garmin Messenger का सपोर्ट भी मौजूद है। इसमें कई हेल्थ फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा, फिटनेस के लिए हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद है।