
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 23, 2024, 07:21 PM (IST)
Garmin Fenix 8 सीरीज स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई हैं। कंपनी ने इस सीरीज के तहत AMOLED और Solar दो ऑप्शन को पेश किया है। Garmin भारत का पॉपुलर स्मार्टवॉच ब्रांड है, जिसमें कई प्रीमियम डिवाइस को पेश किया जाता है। आज कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करते हुए Garmin Fenix 8 सीरीज स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। इस वॉच में आपको अलग-अलग डिस्प्ले साइज मिलेंगे। इसके अलावा, इनमें 29 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। आइए जानते हैं वॉच की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Garmin Forerunner 970 और Forerunner 570 पावरफुल स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, BT कॉलिंग के साथ मिलेंगे GPS जैसे धांसू फीचर्स
कंपनी ने Garmin Fenix 8 सीरीज को 86,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच के साख आपको 2 साल तक की वॉरंटी मिलेगी। इस स्मार्टवॉच को आप Garmin India वेबसाइट व स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं। । और पढें: Garmin Instinct 3 सीरीज रग्ड स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, सूरज की रोशनी से होगी चार्ज
फीचर्स की बात करें, तो Garmin Fenix 8 सीरीज को खासतौर पर फिटनेस लवर्स के लिए पेश किया गया है। जैसे कि हमने बतायाइस वॉच में दो AMOLED व Solar चार्जिंग मॉडल पेश किए हैं। इसके अलावा, वॉच में कई डिस्प्ले साइज मिलते हैं। इसमें 43mm, 47mm और 51mm शामिल है। वहीं, सोलर वाले में 47mm व 51mm के डिस्प्ले साइज मिलेंगे।
इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मौजूद है। कॉलिंग के लिए वॉच में बिल्ट-इन स्पीकर व माइक्रोफोन दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स सीधे वॉच से फोन कॉल रिसीव कर सकते हैं। इस वॉच में वॉइस सपोर्ट भी मौजूद है, जिसके जरिए आप वॉइस कमांड के जरिए वॉच से कई काम भी करा सकते हैं।
फिटनेस के लिए आपको इस वॉच में कई फीचर्स मिलेंगे, जिसमें Body Battery scores, track endurance levels, hill climbing ability, VO2 max और Training status आदि शामिल है। वॉच में Dive एक्टिविटीज का भी सपोर्ट मिलता है, जिसमें वॉच पानी से 40 मीटर अंदर तक काम करती है। 51mm AMOLED को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर 29 दिन तक चलेगी। वहीं, सोलर मॉडल की बैटरी लाइफ 48 दिन तक की होगी।