comscore

Dyson OnTrac हेडफोन्स ANC जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 55 घंटे चलेंगे

Dyson OnTrac हेडफोन्स भारत में आज लॉन्च हो गए हैं। फीचर्स की बात करें, तो इनमें 40mm neodymium ड्राइवर्स दिए गए हैं। यहां जानें फीचर्स और कीमत।

Published By: Manisha | Published: Sep 23, 2024, 08:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Dyson OnTrac हेडफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन हेडफोन्स में Aluminium बॉडी के साथ CNC ceramic कैप्स दी गई है। फीचर्स की बात करें, तो हेडफोन्स में 40mm neodymium ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो कि 6Hz से 21KHz तक के बीच साउंड सपोर्ट देते हैं। इसमें 40dB active noise cancellation (ANC) सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि ये हेडफोन्स सिंगल चार्ज पर 55 घंटे तक की बैटरी प्रोवाइड करते हैं। यहां जानें इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Dyson OnTrac Price in India

कीमत की बात करें, तो Dyson OnTrac को 44,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे आप Dyson India व Dyson demo स्टोर्स के जरिए खरीद सकेंगे। इस हेडफोन में आपको 4 कलर ऑप्शन मिलते हैं, जो है CNC Aluminium, CNC Black Nickel, Ceramic Cinnabar और CNC Copper। इसके अलावा, Ear cushions और outer caps में आपको अलग से 9 शेड्स के ऑप्शन मिलेंगे।

Dyson OnTrac Specifications

Dyson OnTrac हेडफोन्स में 40mm neodymium ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो कि 6Hz और 21KHz तक साउंड सपोर्ट ऑफर करते हैं। इनमें 40dB ANC सपोर्ट भी मौजूद है। एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन को Ear cup पर डबल टैप करने से ऑन व ऑफ किया जा सकता है। इसके अलावा, इनमें हेड डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है। यदि आप हेडफोन को उतारते हैं, तो म्यूजिक अपने आप पॉज हो जाता है। हेडफोन दोबारा पहनने से म्यूजिक वहीं से प्ले होता है, जहां रूका था।

इन हेडफोन्स में डुअल beam-forming इनबिल्ट माइक्रोफोन दिए गए हैं, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह साफ वॉइस ऑफर करेगा। इसमें Play, pause, skip, fast forward जैसे टच कंट्रो भी दिए गए हैं।

Dyson OnTrac हेडफोन को MyDyson ऐप के जरिए से पेयर किया जा सकता है। इसमें आपको तीन कस्टम EQ modes मिलेंगे, जिसमें Bass Boost, Neutral और Enhanced शामिल हैं। जैसे कि हमने बताया यह हेडफोन सिंगल चार्ज पर 55 घंटे तक की प्लेबैक प्रोवाइड करता है। वहीं, 10 मिनट की चार्जिंग पर इनका इस्तेमल 2.5 घंटे तक किया जा सकता है।