14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

इस देश में बैन हुआ ChatGPT, जानें क्या है वजह

ChatGPT को लॉन्च हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और कुछ समय बाद ही इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर को एक देश में बैन कर दिया गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 01, 2023, 09:51 AM IST

ChatGPT

Story Highlights

  • इटली, ChatGPT को बैन करने वाला पहला देश बन गया है।
  • इसे बैन करने का कारण प्राइवेसी का उल्लंघन बताया जा रहा है।
  • अभी ChatGPT अस्थाई रूप से बैन किया गया है।

इटली में ChatGPT को टेम्परेरी बैन कर दिया गया है। इटली की डेटा प्रोटेक्शन एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर ChatGPT को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर रही है। इसका कारण डेटा ब्रीच बताया गया है। एजेंसी ने ChatGPT पर आरोप लगाया है कि वह अपने यूजर्स की आयु की जांच करने में असफल रहा है।

बता दें कि ऐप को 13 और उससे अधिक आयु वालों के लिए रिजर्व्ड माना जाता है। एजेंसी ने एक नोट में कहा कि उसने चैटबॉट द्वारा इतालवी यूजर्स के व्यक्तिगत डेटा के यूज को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया था। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

ChatGPT को क्यों किया गया ब्लॉक?

इटली, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर ChatGPT को ब्लॉक करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। हालांकि अभी यह ब्लॉक अस्थाई यानी टेम्परेरी है। सरकार की गोपनीयता निगरानी ने कहा कि यूरोपीय राष्ट्र ने डेटा उल्लंघन के चलते माइक्रोसॉफ्ट समर्थित चैटजीपीटी तक पहुंच रोक दी है यानी उसे ब्लॉक या बैन कर दिया है, क्योंकि यह कड़े यूरोपीय संघ डेटा सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की जांच कर रहा है।

किसने किया ChatGPT को बैन?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ChatGPT को इटैलियन डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने ब्लॉक कर दिया है। इसने कहा कि यह अनंतिम कार्रवाई कर रहा था, जब तक कि चैटजीपीटी गोपनीयता का सम्मान नहीं करता। इस कदम से उन कंपनियों के ऐप प्रभावित हो सकते हैं, जिनके पास पहले से ही Microsoft के बिंग सर्च इंजन जैसे चैटबॉट को चलाने वाली उसी टेक्नोलॉजी का यूज करने के लिए OpenAI के साथ लाइसेंस है।

यूजर्स देख पाए अन्य लोगों की चैट हिस्ट्री

इटली की एजेंसी ने बयान में ईयू के जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन का हवाला दिया है। यह नोट किया गया कि चैटजीपीटी को 20 मार्च को यूजर्स की बातचीत और ग्राहक भुगतान के बारे में जानकारी शामिल करने वाले डेटा उल्लंघन का सामना करना पड़ा।

पिछले हफ्ते, OpenAI ने कन्फर्म किया था कि उसे 20 मार्च को ChatGPT को एक बग ठीक करने के लिए ऑफलाइन करना पड़ा, जिसने कुछ यूजर्स को अन्य यूजर्स की चैट हिस्ट्री के टॉप को देखने की अनुमति दी।

TRENDING NOW

कंपनी ने कहा कि उनकी जांच में यह भी पाया गया है कि ChatGPT Plus के 1.2 प्रतिशत यूजर्स के निजी डेटा का खुलासा दूसरे यूजर्स को हुआ। कंपनी का कहना है कि वे मानते हैं कि जिन यूजर्स का डेटा वास्तव में किसी और को पता चला था, उनकी संख्या बेहद कम है और कंपनी ने उन लोगों से कॉन्टैक्ट किया है, जो इससे प्रभावित हो सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language