14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ChatGPT में आया काम का टूल, मिनटों में निपटा देगा मुश्किल से मुश्किल काम

ChatGPT यूजर्स के लिए खुशबखबरी है। OpenAI ने इस ऐप में नया टूल ChatGPT Agent जोड़ा है, जो कोड रन करने के साथ-साथ स्लाइड बनाने और ब्राउज करने में सक्षम है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 18, 2025, 10:45 AM IST

ChatGPT Agent

ChatGPT पॉपुलर AI चैटबॉट में से एक है। इसका इस्तेमाल दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी रोजमर्रा के कार्यों को करने के लिए करती है। यही वजह है कि OpenAI इसे और स्मार्ट बनाने के लिए आए दिन नए-नए फीचर जोड़ता रहता है। इस कड़ी में एक और काम का टूल एड किया गया है। यह ChatGPT Agent है।

ChatGPT Agent टूल को मुश्किल टास्क जैसे कोडिंग, डीप रीसर्च आदि को करने के लिए बनाया गया है। इस फीचर के माध्यम से रीसर्च करने से लेकर कोड तक रन कराए जा सकते हैं। इसके अलावा, टूल के जरिए स्प्रेडशीट और स्लाइड भी बनाई जा सकती हैं।

क्या करता है नया टूल

चैटजीपीटी का नया फीचर ChatGPT Agent बहुत एडवांस है। यह निम्नलिखित कार्यों को करने में सक्षम है :

1. यह टूल कैलेंडर को एक्सेस करके अपकमिंग मीटिंग की डिटेल देता है।
2. चैटजीपीटी एजेंट डेटा को एनालाइज करके स्लाइड डैक जनरेट कर सकता है।
3. यह स्प्रैडशीट भी बनाने में सक्षम है।
4. कोड भी रन करता है।
5. चैटजीपीटी का यह फीचर रिसर्च करने के साथ ऑनलाइन ब्राउजिंग भी कर सकता है।
6. फैमिली डिनर की प्लानिंग से लेकर जरूरी सामान की लिस्ट तक बनाता है।

कैसे करता है काम

कंपनी के मुताबिक, चैटजीपीटी एजेंट में टेक्स्ट, विजुअल और टर्मिनल जैसे कई एडवांस टूल को शामिल किया गया है। इन सब की मदद से यह फीचर मुश्किल से मुश्किल काम को आसानी से कर देता है। डेमो को देखने से पता चला है कि टूल को किसी भी कार्य से जुड़ी कमांड देने के बाद यह अपने आप वेबसाइट ब्राउज करता है और बेस्ट विकल्प चुनकर लिंक प्रदान करता है। हालांकि, इस कार्य के लिए फीचर ब्राउजर का एक्सेस लेता है।

TRENDING NOW

कौन कर सकता है इस्तेमाल

ChatGPT के इस नए फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। इसका सपोर्ट प्रो यूजर्स को आज से मिलने लगेगा। आने वाले दिनों में टूल को प्लस और टीम यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language