comscore

ChatGPT में आया काम का टूल, मिनटों में निपटा देगा मुश्किल से मुश्किल काम

ChatGPT यूजर्स के लिए खुशबखबरी है। OpenAI ने इस ऐप में नया टूल ChatGPT Agent जोड़ा है, जो कोड रन करने के साथ-साथ स्लाइड बनाने और ब्राउज करने में सक्षम है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 18, 2025, 10:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ChatGPT पॉपुलर AI चैटबॉट में से एक है। इसका इस्तेमाल दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी रोजमर्रा के कार्यों को करने के लिए करती है। यही वजह है कि OpenAI इसे और स्मार्ट बनाने के लिए आए दिन नए-नए फीचर जोड़ता रहता है। इस कड़ी में एक और काम का टूल एड किया गया है। यह ChatGPT Agent है। news और पढें: OpenAI बढ़ा रहा है Audio AI पर फोकस, 2026 में लॉन्च कर सकता है नया ऑडियो डिवाइस

ChatGPT Agent टूल को मुश्किल टास्क जैसे कोडिंग, डीप रीसर्च आदि को करने के लिए बनाया गया है। इस फीचर के माध्यम से रीसर्च करने से लेकर कोड तक रन कराए जा सकते हैं। इसके अलावा, टूल के जरिए स्प्रेडशीट और स्लाइड भी बनाई जा सकती हैं। news और पढें: क्या 2026 में ChatGPT और Google के AI को टक्कर देगा Apple? रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

क्या करता है नया टूल

चैटजीपीटी का नया फीचर ChatGPT Agent बहुत एडवांस है। यह निम्नलिखित कार्यों को करने में सक्षम है : news और पढें: Year Ender 2025: ये साल AI के मामले में रहा खास, इन 5 चीजों की हुई ज्यादा चर्चा

1. यह टूल कैलेंडर को एक्सेस करके अपकमिंग मीटिंग की डिटेल देता है।
2. चैटजीपीटी एजेंट डेटा को एनालाइज करके स्लाइड डैक जनरेट कर सकता है।
3. यह स्प्रैडशीट भी बनाने में सक्षम है।
4. कोड भी रन करता है।
5. चैटजीपीटी का यह फीचर रिसर्च करने के साथ ऑनलाइन ब्राउजिंग भी कर सकता है।
6. फैमिली डिनर की प्लानिंग से लेकर जरूरी सामान की लिस्ट तक बनाता है।

कैसे करता है काम

कंपनी के मुताबिक, चैटजीपीटी एजेंट में टेक्स्ट, विजुअल और टर्मिनल जैसे कई एडवांस टूल को शामिल किया गया है। इन सब की मदद से यह फीचर मुश्किल से मुश्किल काम को आसानी से कर देता है। डेमो को देखने से पता चला है कि टूल को किसी भी कार्य से जुड़ी कमांड देने के बाद यह अपने आप वेबसाइट ब्राउज करता है और बेस्ट विकल्प चुनकर लिंक प्रदान करता है। हालांकि, इस कार्य के लिए फीचर ब्राउजर का एक्सेस लेता है।

कौन कर सकता है इस्तेमाल

ChatGPT के इस नए फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। इसका सपोर्ट प्रो यूजर्स को आज से मिलने लगेगा। आने वाले दिनों में टूल को प्लस और टीम यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।