comscore

BSNL ने अपनी 5G सर्विस का नाम किया घोषित, सस्ते में मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट, जल्द हो सकता है लॉन्च

BSNL अब 5G की दुनिया में कदम रखने को तैयार है। सस्ते दाम में तेज इंटरनेट देने का वादा करने वाली यह 5G सेवा पूरी तरह देसी टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी और जल्द ही देशभर में शुरू हो सकती है। आइए जानते हैं इस 5G सर्विस का नाम क्या होगा।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 18, 2025, 05:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब 5G की रेस में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है। BSNL ने अपनी 5G सर्विस का नया नाम बता दिया है। अब इस सेवा को ‘Q-5G’ कहा जाएगा, जिसका मतलब है Quantum 5G यह नाम BSNL ने सोशल मीडिया पर लोगों से सुझाव लेकर तय किया है। BSNL ने ‘X’ पर एक पोस्ट में बताया कि लोगों को Q-5G नाम बहुत पसंद आ रहा है, जिससे कंपनी बहुत खुश है। news और पढें: BSNL अगस्त में ला सकता है 5G सेवा, कंपनी ने किया बड़ा इशारा

5G ट्रायल जल्द, लॉन्च की तैयारी पूरी

BSNL ने अपनी 5G सेवा की लॉन्चिंग के लिए पूरी तैयारी कर ली है। आने वाले कुछ महीनों में 5G का ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने पहले ही देशभर में 1 लाख 4G/5G टावर इंस्टॉल कर दिए हैं, जिनमें से 70 हजार से ज्यादा पहले से ही काम कर रहे हैं। अब BSNL धीरे-धीरे देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी 5G सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है, जिससे लोगों को हाई-स्पीड इंटरनेट और बेहतर नेटवर्क की सुविधा मिल सकेगी। news और पढें: BSNL Q-5G FWA प्लान्स का ऐलान, कीमत 999 रुपये से शुरू

देशभर में लगेंगे 1 लाख और मोबाइल टावर

केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (Union Minister of State for Communications) चंद्रशेखर पेम्मासानी ने हाल ही में ऐलान किया कि BSNL देशभर में और 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाएगा। यह योजना BSNL के दूसरे चरण के तहत की जाएगी ताकि ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में कनेक्टिविटी बेहतर हो सके। जैसे ही पहले 1 लाख टावरों का काम पूरा होगा, BSNL केंद्र सरकार से अगले चरण की मंजूरी लेगा। इसके बाद नए टावरों की संख्या 2 लाख हो जाएगी, जिससे लाखों लोगों को फास्ट और बेहतर नेटवर्क मिल सकेगा।

5G योजना पूरी तरह स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर आधारित

BSNL की 5G योजना पूरी तरह स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर आधारित है। मई 2023 में कंपनी ने टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए Ericsson और मोबाइल टावर लगाने के लिए TCS (Tata Consultancy Services) के साथ Tejas Networks से पार्टनरशिप की। सरकार ने इन टावरों के रखरखाव के लिए 10 सालों में ₹13000 करोड़ का निवेश किया है। यह कदम ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक मजबूत पहल मानी जा रही है। जल्द ही BSNL की Q-5G सेवा बाजार में मौजूद निजी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकती है।