
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 18, 2025, 05:09 PM (IST)
BSNL 5G
देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब 5G की रेस में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है। BSNL ने अपनी 5G सर्विस का नया नाम बता दिया है। अब इस सेवा को ‘Q-5G’ कहा जाएगा, जिसका मतलब है Quantum 5G यह नाम BSNL ने सोशल मीडिया पर लोगों से सुझाव लेकर तय किया है। BSNL ने ‘X’ पर एक पोस्ट में बताया कि लोगों को Q-5G नाम बहुत पसंद आ रहा है, जिससे कंपनी बहुत खुश है। और पढें: BSNL अगस्त में ला सकता है 5G सेवा, कंपनी ने किया बड़ा इशारा
BSNL ने अपनी 5G सेवा की लॉन्चिंग के लिए पूरी तैयारी कर ली है। आने वाले कुछ महीनों में 5G का ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने पहले ही देशभर में 1 लाख 4G/5G टावर इंस्टॉल कर दिए हैं, जिनमें से 70 हजार से ज्यादा पहले से ही काम कर रहे हैं। अब BSNL धीरे-धीरे देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी 5G सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है, जिससे लोगों को हाई-स्पीड इंटरनेट और बेहतर नेटवर्क की सुविधा मिल सकेगी। और पढें: BSNL Q-5G FWA प्लान्स का ऐलान, कीमत 999 रुपये से शुरू
You named It. We made it happen!
और पढें: BSNL की 5G सेवा इस शहर में हुई लॉन्च, बिना SIM के मिलेगा सुपरफास्ट डेटा
Introducing THE BSNL Q-5G – Quantum 5G.
A Big THANK YOU to each and every one of you for your incredible support and enthusiastic participation.
Because of you, we now have a name that reflects the power, speed, and future of BSNL’s 5G network.… pic.twitter.com/m7UIMuFceh
— BSNL India (@BSNLCorporate) June 18, 2025
केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (Union Minister of State for Communications) चंद्रशेखर पेम्मासानी ने हाल ही में ऐलान किया कि BSNL देशभर में और 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाएगा। यह योजना BSNL के दूसरे चरण के तहत की जाएगी ताकि ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में कनेक्टिविटी बेहतर हो सके। जैसे ही पहले 1 लाख टावरों का काम पूरा होगा, BSNL केंद्र सरकार से अगले चरण की मंजूरी लेगा। इसके बाद नए टावरों की संख्या 2 लाख हो जाएगी, जिससे लाखों लोगों को फास्ट और बेहतर नेटवर्क मिल सकेगा।
BSNL की 5G योजना पूरी तरह स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर आधारित है। मई 2023 में कंपनी ने टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए Ericsson और मोबाइल टावर लगाने के लिए TCS (Tata Consultancy Services) के साथ Tejas Networks से पार्टनरशिप की। सरकार ने इन टावरों के रखरखाव के लिए 10 सालों में ₹13000 करोड़ का निवेश किया है। यह कदम ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक मजबूत पहल मानी जा रही है। जल्द ही BSNL की Q-5G सेवा बाजार में मौजूद निजी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकती है।