30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple WWDC 2023: एप्पल का मेगा इवेंट आज, जानें कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Apple WWDC 2023 इवेंट आज शुरू होने वाला है। इस कार्यक्रम में iOS 17 से लेकर MacBook Air लैपटॉप तक को पेश किया जा सकता है। इसकी टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग जानने की डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 05, 2023, 09:28 AM IST

wwdc 2023

Story Highlights

  • Apple WWDC 2023 इवेंट आज शुरू होने वाला है।
  • इस मेगा इवेंट में iOS 17 सॉफ्टवेयर को रिलीज किया जाएगा।
  • MacBook Air लैपटॉप से भी पर्दा उठ सकता है।

एप्पल (Apple) का मेगा इवेंट Worldwide Developers Conference यानी WWDC 2023 आज आजोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम में पिछले कई महीनों से चर्चा में बने iOS 17 सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही, इवेंट में मिक्स्ड रियलिटी वीआर हैडसेट और मैकबुक के अपग्रेडेड वर्जन से भी पर्दा उठाया जा सकता है।

कब शुरू होगा इवेंट और कहां देखें

कंपनी के मुताबिक, एप्पल का WWDC 2023 इवेंट आज यानी 5 जून से शुरू होकर 9 जून शुक्रवार तक चलेगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत रात 10:30 बजे से होगी और इसे लाइव कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा, यूजर इस कार्यक्रम को ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ आईफोन, आईपैड और मैकबुक में मौजूद एप्पल टीवी के वॉच नाउ सेक्शन पर जाकर भी देख सकते हैं।

iOS 17

यह सॉफ्टवेयर इस कार्यक्रम को मुख्य आर्कषण होने वाला है। कंपनी इस बार इस सॉफ्टवेयर में कई बड़े बदलाव करने वाली है, जिससे आईफोन का इंटरफेस पूरी तरह से बदल जाएगा। इसमें नए कंट्रोल सेंटर के साथ-साथ एक्टिव विजेट्स और नई एनिमेशन देखने को मिल सकते हैं। यही नहीं शेयरप्ले और साइडलोडिंग जैसे शानदार फीचर देखने को भी मिल सकते हैं।

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस सॉफ्टवेयर का अपडेट iPhone 14, iPhone 13, iPhone 12 और iPhone 11 सीरीज के लिए किया जाएगा। हालांकि, यह सॉफ्टवेयर iPhone X, iPhone 8 और iPhone 8 Plus यूजर्स को नहीं मिलेगा।

AR/VR हैडसेट

इस इवेंट में AR/VR हैडसेट को Reality Pro नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह डिवाइस वर्चुअल रियलटी टेक्नोलॉजी पर काम करेगा और इसमें rOS का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, हैडसेट में दमदार बैटरी दी जा सकती है।

MacBook Air

एप्पल इस इवेंट में MacBook Air के नए वर्जन को पेश कर सकती है, जिसमें यूजर्स को 15 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इस अपकमिंग लैपटॉप में M2 चिप दी जा सकती है। साथ ही, लैपटॉप में पावरफुल बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसकी कीमत 500 से 1100 डॉलर के बीच रखी जा सकती है।

iPhone 15 की डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन 15 सीरीज को इस इवेंट में लॉन्च नहीं किया जाएगा। इस अपकमिंग लाइनअप को इस साल सितंबर में पेश किया जा सकता है। इस सीरीज के तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को उतारा जाएगा।

TRENDING NOW

इन सभी आईफोन में शानदार डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही, नए आईफोन्स में लेटेस्ट प्रोसेसर से लेकर दमदार कैमरा तक दिया जा सकता है। इनकी कीमतें भी प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language