comscore

Apple पर लगा 1 बिलियन डॉलर का जुर्माना, जानें वजह

Apple पर यूके ऐप डेवलपर्स ने ऐप स्टोर फीस को लेकर केस किया है। कहा जा रहा है कि एप्पल कंपनी डेवलपर्स से 15 प्रतिशत से 30 प्रतिशत कमिशन चार्ज लेती है। इसी तर्ज पर अब एप्पल पर भारी जुर्माना लगाया गया है।

Published By: Manisha | Published: Jul 25, 2023, 10:49 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple पर लगा 1 बिलियन का जुर्माना
  • ऐप डेवलपर्स ने की App Store फीस को लेकर आलोचना
  • कंपनी ले रही है 15 से 30 प्रतिशत कमिशन चार्ज
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple पर एक बार फिर करोड़ों का जुर्माना लगा है। इस बार एप्पल पर यूके ऐप डेवलपर्स ने ऐप स्टोर फीस को लेकर केस किया है। यूके में 1500 से ज्यादा ऐप्स डेवलपर्स ने ऐप स्टोर फीस को लेकर एप्पल की आलोचना की है। कहा जा रहा है कि एप्पल कंपनी डेवलपर्स से 15 प्रतिशत से 30 प्रतिशत कमिशन चार्ज लेती है। इसी तर्ज पर अब एप्पल पर भारी जुर्माना लगाया गया है। आइए जानते हैं इस संबंध में पूरी डिटेल्स। news और पढें: Apple iPhone Fold की लॉन्चिंग टली, अब 2027 में आ सकता है कंपनी का पहला फोल्डेबल, लीक में हुआ खुलासा

Reuters की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यूके में Apple की ऐप स्टोर फीस को लेकर चल रही मनमानी से ऐप डेवलपर्स परेशान हो गए हैं। उन्होंने एप्पल की इस मनमानी को चुनौती देने के लिए कोर्ट का रूख किया है। रिपोर्ट की मानें, तो यूके में 1500 से ज्यादा ऐप्स डेवलपर्स ने ऐप स्टोर फीस पर चल रही Apple की मनमानी को लेकर मुकदमा दायर किया है। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

डेवलपर्स ने फीस को लेकर एप्पल की आलोचना की है। डेवलपर्स का कहना है कि कंपनी उनसे 15 से 30 प्रतिशत इन-ऐप पेमेंट सिस्टम के तहत कमिशन चार्ज करती है। डेवलपर्स की तरफ से यूके का यह केस Competition Appeal Tribunal में Sean Ennis द्वारा लाया गया है। उन्होंने कहा कि डेवलपर्स से लिया जा रहा इस तरह का चार्ज अनुचित है। यह कमिशन हर तरह से ऐप डेवलपर्स और ऐप खरीदारों को नुकसान पहुंचाता है। इसी तर्ज पर अब एप्पल पर 1 बिलियन (लगभग 8,200 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया है।

Apple ने कहा 85 प्रतिशत डेवलपर्स से नहीं वसूला जाता कमिशन

आपको बता दें, इससे पहले एप्पल ने कहा था कि एप स्टोर पर मौजूद 85 प्रतिशत से ज्यादा ऐप डेवलपर्स किसी प्रकार का कोई कमिशन नहीं देते हैं। इस सुविधा के जरिए यूरोपीय डेवलपर्स को ऐप स्टोर के जरिए से दुनियाभर के 175 देशों के मार्केट में अपनी पहचान बनाने और ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलती है।

तेजी से बढ़ रहा Apple कंपनी का बिजनेस

Apple कंपनी के बिजनेस में काफी तेजी देखी जा रही है। बता दें, एप्पल बिजनेस में App Store भी शामिल है। ऐप स्टोर का रेवेन्यू पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ता दिख रहा है। अब कंपनी प्रति तिमाही $20 billion (लगभग 1,63,400 करोड़) की कमाई कर रही है।