
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 12, 2025, 06:06 PM (IST)
Sitch
आजकल के डेटिंग ऐप्स में लोग सिर्फ स्वाइप करते-करते थक गए हैं और असली दोस्ती या प्यार बनाना मुश्किल हो गया है। इसे देखकर मुंबई की नंदिनी मुळाजी ने एक नया AI वाला डेटिंग ऐप “Sitch” बनाया है। नंदिनी ने बताया कि उनके कई दोस्त डेटिंग ऐप्स यूज नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें बार-बार स्वाइप करना पसंद नहीं। इसलिए नंदिनी ने ऐसा ऐप बनाया जो सिर्फ स्वाइपिंग नहीं करता, बल्कि लोगों की सोच, इरादे और पसंद-नापसंद को समझकर सही साथी ढूंढ़ने में मदद करता है।
नंदिनी मुळाजी ने मुंबई में अपने परिवार की परंपरा से प्रेरणा ली, जहां उनकी दादी रिश्ते तय करने में माहिर थीं। अब न्यूयॉर्क में रहने वाली नंदिनी ने स्टैनफोर्ड में पढ़ाई के बाद और Bumble इंडिया में काम करने के एक्सपीरियंस के साथ “सिच” ऐप को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया। इस ऐप में बड़े लैंग्वेज मॉडल्स का इस्तेमाल किया गया है जो एक व्यक्तिगत मैचमेकर की तरह काम करता है। यह AI नंदिनी के एक्सपीरियं से ट्रेन किया गया है और इसकी आवाज भी उन्हीं की है। इस ऐप का मकसद ऐसा मैच देना है जिससे दोनों लोग वाकई कनेक्ट कर सकें।
“सिच” ऐप में यूजर्स को अपने पिछले रिश्तों और डेटिंग के मकसद के बारे में सवालों के जवाब देने होते हैं। इसके बाद AI उनके लिए 5 संभावित मैच ढूंढ़कर एक ग्रुप चैट में उन सभी को मिलाता है, ठीक वैसे ही जैसे दोस्त मिलवाते हैं। यह ऐप न्यूयॉर्क में चलता है और इसके पैक की कीमत 7,900 से 14,000 रुपये के बीच होती है, जो 3 से 8 सेटअप के लिए होती है। AI की मदद से गलत मैच मिलने की संभावना कम हो जाती है, जिससे समय की बचत होती है।
हालांकि AI के गलत जवाब देने या गड़बड़ी करने के डर को नंदिनी ने स्वीकार किया है, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि समय के साथ इन समस्याओं को ठीक कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि AI मैचमेकर इंसान की तरह बात छिपाता नहीं है, बल्कि बहुत सचेत और सच्चा होता है। इसी वजह से लोग AI पर भरोसा कर रहे हैं और यह टेक्नोलॉजी भविष्य में डेटिंग की दुनिया को बदल सकती है।