
Xiaomi Civi सीरीज का नया डिवाइस Xiaomi Civi 3 अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इस डिवाइस की कीमत व लॉन्चिंग से जुड़ी अब तक कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। अब कंपनी ने इस हैंडसेट में मिलने वाले प्रोसेसर का खुलासा कर दिया है। हालांकि, अपकमिंग मोबाइल के अन्य फीचर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।
शाओमी के अनुसार, Xiaomi Civi 3 स्मार्टफोन में यूजर्स को MediaTek का लेटेस्ट Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी ने इसके लिए मीडियाटेक के साथ साझेदारी की है। अब प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें Cortex A78 और 4 Cortex A55 कोर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस चिप को Antutu बैंचमार्क पर 9 लाख प्वाइंट मिले हैं।
यह चिपसेट शानदार इमेज कैपेबिलिटी से लैस है। इसके आने से डिवाइस का बैटरी बैकअप बेहतर होगा और पावर की खपत कम होगी।
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग Xiaomi Civi 3 में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। शानदार फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग से लैस होगी।
शाओमी की ओर से अभी तक अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट या फिर कीमत के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। मगर, लीक्स में दावा किया जा रहा है कि स्मार्टफोन को मई के अंत या जून की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत 40 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने मार्च में Redmi 12C को भारतीय बाजार में उतारा था। इस हैंडसेट की कीमत बजट सेगमेंट में रखी गई है और इसे ऑफिशियल वेबसाइट व ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।
फीचर पर नजर डालें, तो रेडमी 12सी में 6.71 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1,500:1 है। इसमें MediaTek Helio G85 चिपसेट और एलपीडीडीआर4एक्स रैम दी गई है। वहीं, यह फोन Android 12 पर काम करता है।
शानदार पिक्चर क्लिक करने के लिए फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जबकि फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language