Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 01, 2025, 12:52 PM (IST)
Vivo ने Y-सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y19 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लाया गया है। इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और Mediatek का प्रोसेसर मिलता है। स्मार्ट वर्किंग के लिए हैंडसेट में AI फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, मोबाइल फोन में फास्ट चार्जिंग वाली 5500mAh की बैटरी व 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
Vivo Y19 5G Android 15 से लैस FunTouch OS 15 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में सीमलेस फंक्शनिंग के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ-साथ डुअल सिम स्लॉट, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिवटी फीचर्स दिए गए हैं। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का LCD वॉटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसकी स्क्रीन को TÜV Rheinland ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसको स्मार्ट चार्जिंग इंजन 2.0 का साथ मिला है।
इस डिवाइस के रियर में AI तकनीक से लैस 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें AI Erase, AI Photo Enhance से लेकर पोट्रेट व नाइट मोड तक मिलता है।
Vivo Y19 5G फोन भारतीय बाजार में 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इन दोनों स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,499 रुपये व 11,499 रुपये तय की गई है। इस हैंडसेट को ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart से Titanium Silver एवं Majestic Green कलर में घर लाया जा सकता है।