comscore

Vivo V29e इस दिन भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने कंफर्म की डेट

Vivo V29e 5G की लॉन्च डेट आ गई है। वीवो इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से इस फोन की लॉन्चिंग कंफर्म की है। इसके कुछ फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 18, 2023, 11:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo V29e की लॉन्च डेट वीवो इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कंफर्म की है।
  • कंपनी ने इस मिड बजट फोन को हाल ही में अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया था।
  • Vivo V29e 5G में 80W फास्ट चार्जिंग समेत कई दमदार फीचर्स मिल सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V29e 5G की लॉन्च डेट कंपनी ने कंफर्म किया है। चीनी ब्रांड का यह मिड बजट स्मार्टफोन इसी महीने भारत में पेश किया जाएगा। पिछले दिनों वीवो के इस स्मार्टफोन के फीचर्स सामने आए थे। यह Vivo V29 सीरीज का सबसे सस्ता फोन होगा। इसमें OIS कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने हालांकि, फोन को किसी फीचर के बारे में जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन लीक हो चुके रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग समेत कई जबरदस्त फीचर्स मिल सकते हैं। फोन में Qualcomm का सस्ता 5G प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन को 25,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है। news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 128GB स्टोरेज और 5000mAH बैटरी वाले Vivo फोन को 897 रुपये में लाएं घर, हाथ से न जाने दें गजब डील

Vivo V29e 5G की लॉन्च डेट

Vivo India ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Tweet) के जरिए फोन की लॉन्च डेट रिवील की है। वीवो ने अपने पोस्ट में बताया कि इंतजार खत्म हो गया है। बहुप्रतीक्षित Vivo V29e 28 अगस्त, 2023 को आ रहा है। इस मास्टरपीस फोन को एक्सपीरियंस कर सकत हैं। कंपनी ने इस फोन को अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन मिलेगी, इसके बेजल्स 58.7 डिग्री कर्व्ड होंगे। कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह स्लिम डिजाइन और कलर चेंजिंग फीचर के साथ आएगा। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके बैक पैनल में कैमरा मॉड्यूल के साथ स्ट्रीप दी गई है। news और पढें: 50MP फ्रंट कैमरा, 8GB RAM और 44W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo V29e 5G को सिर्फ 915 रुपये में लाएं घर, यहां मिलेगा Discount

Vivo V29e 5G के लीक हुए फीचर्स के मुताबिक, इस फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन को आर्टिस्टिक रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में पेशकिया जाएगा। फोन Qualcomm Snapdragon 480 5G प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें 4,600mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। फोन में Android 13 बेस्ड FuntouchOS का सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन के अन्य किसी फीचर्स की जानकारी नहीं आई है। वीवो के इस मिड बजट फोन के अन्य फीचर्स इस सीरीज के अन्य दोनों मॉडल्स की तरह हो सकते हैं या फिर इनके हार्डवेयर को डाउनग्रेड किया जा सकता है।