
Vivo T4 5G स्मार्टफोन आज लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन को जंबो बैटरी के साथ लाया गया है। भारत का यह सबसे बड़ा बैटरी पैक वाला फोन है। साथ ही, इतने बड़े बैटरी पैक के साथ आने वाला यह अब तक का भारत का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। वीवो के इस स्मार्टफोन में रिवर्स और वाईपास चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। फोन को कॉम्पेक्ट साइज में लाया गया है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Vivo T4 5G फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। फोन के 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट वाले वेरिएंट को 23,999 रुपये में लाया गया है। फोन की सेल 29 अप्रैल, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे Flipkart से खरीदा जा सकता है। SBI और HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 5,000nits है। स्मार्टफोन में पावरफुल 4nm Snapdragon 7s Gen 3 SoC मिलता है। इसके अलावा, वीवो के इस स्मार्टफोन में 7,300mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसके जरिए 8.5 घंटे तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। Vivo T4 5G स्मार्टफोन में 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, रियर में 2MP का कैमरा भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिल रहा है। फोन की मोटाई 0.789 ग्राम है। इसका वजम 199 ग्राम है। इसमें AI Eye प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language