16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo S20 और Vivo S20 Pro फोन 50MP का फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

Vivo S20 सीरीज फाइनली लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में आपको 50MP फ्रंट कैमरा और 16GB RAM जैसे फीचर्स मिलते हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Nov 28, 2024, 06:28 PM IST

Vivo (20)

Vivo S20 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में Vivo S20 और Vivo S20 Pro मॉडल्स को पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो वीवो एस20 में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, वीवो एस20 फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीवो एस20 फोन 6500mAh बैटरी से लैस है। वहीं, प्रो मॉडल 5500mAh की बैटरी के साथ आता है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Vivo S20 specifications

फीचर्स की बात करें, तो Vivo S20 फोन में 6.67 इंच का 1.5K का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, डिस्प्ले में 5000 nits की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM व 16GB RAM मिलती है। स्टोरेज में 256GB व 512GB ऑप्शन मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6500mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Vivo S20 Pro specifications

फीचर्स की बात करें, तो Vivo S20 Pro फोन में 6.67 इंच का 1.5K का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट भी 120Hz का है। वहीं, डिस्प्ले में 5000 nits की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 12GB RAM व 16GB RAM और 256GB व 512GB ऑप्शन शामिल है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

TRENDING NOW

Vivo S20 Series Pricing and availability

कंपनी ने Vivo S20 सीरीज को फिलहाल चीनी मार्केट में लॉन्च किया है। इस फोन को 2299 yuan (लगभग 26,790 रुपये) शुरुआती कीमत में पेश किया है। वहीं, प्रो मॉडल की बात करें, तो इस फोन को 3399 yuan (लगभग 39,600 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language