comscore

Vivo S18, S18 Pro और S18e फोन 50MP कैमरा के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo S18 सीरीज के तहत Vivo S18, S18 Pro और S18e स्मार्टफोन लॉन्च हो गए हैं। जानें फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 14, 2023, 07:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo S18 सीरीज में शामिल हैं 3 फोन
  • सीरीज में Vivo S18, S18 Pro और S18e फोन शामिल है
  • वीवो के सभी फोन 50MP कैमरा के साथ आते हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo S18 सीरीज लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज में 3 स्मार्टफोन्स Vivo S18, S18 Pro और S18e लॉन्च कर दिए हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो एस18 सीरीज के फोन में 6.78 इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा, वीवो एस18 फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, वहीं प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, ई मॉडल MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस है। ये तीनों फोन Android 14 बेस्ड OriginOS 4 पर काम करते हैं। फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं इस सीरीज के स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स।

Vivo S18 Specifications

Vivo S18 के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड OLED Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है, जिसके साथ 2800 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16GB तक RAM और 512GB स्टोरेज दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Vivo S18 Pro Specifications

Vivo S18 Pro के फीचर्स की बात करें, तो फोन में भी 6.78 इंच का कर्व्ड OLED Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का भी रिफ्रेश रेट 120Hz का है, जिसके साथ 2800 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 512GB स्टोरेज दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Sony IMX920 का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का Samsung JNI ultra अल्ट्रा सेंसर और 12MP IMX663 टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Vivo S18e Specifications

Vivo S18e के फीचर्स की बात करें, तो फोन में भी 6.67 इंच का कर्व्ड OLED Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का भी रिफ्रेश रेट 120Hz का है, जिसके साथ 1800 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4800mAh और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Vivo S18 Series price

कंपनी ने Vivo S18 फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,299 (लगभग Rs 22,350 रुपये) है। वहीं, प्रो वेरिएंट के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 3,199 (लगभग 38,100 रुपये) है। Vivo S18e फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,099 yuan (लगभग 24,530 रुपये) है।