Published By: Mona Dixit | Published: May 12, 2023, 10:24 AM (IST)
Vivo S17 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की खबरें लगातार आ रही हैं। स्मार्टफोन 2023 की तीसरी तिमाही में चीन में लॉन्च किया जाना है। Vivo S Series में और भी कई स्मार्टफोन Vivo S17e और Vivo S17 Pro आएंगे। फोन्स को चीन के बाद भारत में लॉन्च किया जाएगा। खबरों की मानें तो भारतीय बाजार में यह सीरीज Vivo V29 नाम के साथ एंट्री लेगी। हालांकि, अभी कंपनी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। हाल में Vivo S17 को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग फोन के मॉडल नंबर के साथ-साथ खास फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo V50 5G पर ऑफर्स की बारिश, Amazon का जंबो Offer
3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के अनुसार, Vivo S17 फोन का मॉडल नंबर V2283A होगा। वहीं, China Compulsory Certificate (3C) पर लिस्ट फोन के चार्जर्स के मॉडल नंबर V8037L0A0-CN, V8037L0B0-CN और V8037L0D0-CN हैं। ये मॉडल नंबर 10W (5V/2A), 18W (9V/2A) और 80W (11V/7.3A) को दर्शाते हैं। इसका मतलब है कि फोन में 80W फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी मिल सकता है। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
अगर ऐसा हुआ को फोन में Vivo S16 की तुलना में बेहतर चार्जिंग फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि वीवो का S16 फोन 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। लिस्टिंग में इसके अलावा इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कोई डिटेल नहीं दी गई है।
कई लीक रिपोर्ट्स से फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। स्मार्टफोन में 1.5k OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, वीवो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
उम्मीद है कि कंपनी इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च करेगी। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज, दूसरे वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज और तीसरे वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
हैंडसेट Android 13 पर रन करेगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। यह 80W FlashCharge सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।
फिलहाल, Vivo S17 के बारे में यही जानकारी है। आगे आने वाले समय में कंपनी इससे संबंधित और भी डिटेल शेयर कर सकती है। हालांकि, सटीक कीमत और फीचर्स तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे। इसके लिए अभी थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा।