comscore

Tecno Pova 5 और Pova 5 Pro से उठा पर्दा, शानदार डिजाइन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर

Tecno Pova 5 सीरीज को भारत में पेश किया गया है। इस सीरीज के तहत POVA 5 और POVA 5 Pro को उतारा गया है। इसके अलावा, Tecno Megabook T1 लैपटॉप से भी पर्दा उठाया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 12, 2023, 01:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Pova 5 सीरीज को भारत में शोकेस किया गया है।
  • लाइनअप के स्मार्टफोन में शानदार डिस्प्ले से लेकर दमदार बैटरी तक दी गई है।
  • टेक्नो पोवा 5 सीरीज की कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने Tecno Pova 5 सीरीज को भारत में पेश किया है। इस लाइनअप में दो डिवाइस POVA 5 और POVA 5 Pro को शामिल किया गया है। इन दोनों डिवाइस का डिजाइन शानदार है। प्रमुख फीचर की बात करें, तो दोनों स्मार्टफोन में HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, हैंडसेट्स में एंड्रॉइड 13 ओएस का सपोर्ट मिलता है। news और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें

Tecno Pova 5 की स्पेसिफिकेशन

टेक्नो पोवा 5 में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए मोबाइल में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 16GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे 256GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है। news और पढें: दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन लेंस और एक AI लेंस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी 6000mAh की है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। news और पढें: Tecno ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोन, बजट में है कीमत

Tecno Pova 5 Pro के फीचर

टेक्नो पोवा 5 प्रो के रियर पैनल में ARC इंटरफेस है। इसमें LED लाइट लगी हैं, जो नोटिफिकेशन आने पर ब्लिंक होती हैं। अब फीचर पर आएं, तो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Dimensity 6080 प्रोसेसर और Mali-G57 MC2 CPU मिलता है। इसके अलावा, फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी डिटेल

पोवा 5 प्रो में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है। इसको 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

इस दिन होगी कीमत की घोषणा

Tecno Pova 5 और Pova 5 Pro स्मार्टफोन की कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। इन दोनों डिवाइस की प्राइसिंग डिटेल 14 अगस्त को रिवील की जाएगी और इन्हें शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा।

लैपटॉप से भी उठा पर्दा

टेक्नो ने पोवा 5 सीरीज के अलावा Tecno Megabook T1 लैपटॉप को भी पेश किया गया है। इस लैपटॉप की कीमत की भी अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई है, लेकिन इसके फीचर रिवील कर दिए गए हैं। कंपनी के अनुसार, लैपटॉप में 15.6 इंच का एफएचडी डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 350 निट्स है और इसको TUV Rheinland Eye Comfort का सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें इंटेल 11th Gen Core i7 प्रोसेसर, 16GB रैम और 1TB एसएसडी स्टोरेज दी गई है।

साउंड सिस्टम और कनेक्टिविटी

बेहतर साउंड के लिए लैपटॉप में DTS Immersive सपोर्ट करने वाले डुअल स्पीकर दिए गए हैं। इसमें डुअल माइक्रोफोन और AI नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी, एचडीएमआई, वाई-फाई और टीएफ कार्ड रीडर जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसकी बैटरी 70Wh की है और इसको 65W चार्जिंग एडेप्टर से चार्ज किया जा सकता है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 17.5 घंटे चलती है।