comscore

TECNO POP 9 5G फोन 8GB RAM के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

TECNO POP 9 5G फोन 8GB RAM के साथ भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का बजट फोन है, जिसमें कई धाकड़ फीचर्स मिलते हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 05, 2025, 03:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

TECNO POP 9 5G का लेटेस्ट हाई-एंड मॉडल भारत में आ गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन का 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मॉडल लॉन्च कर दिया है। फीचर्स की बात करें, तो यह MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Best Smartphones under 10000: तगड़े फीचर्स वाले बजट फोन, दाम 10 हजार से भी कम

TECNO POP 9 5G: Pricing and Availability

कंपनी ने TECNO POP 9 5G फोन के नए 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। इसके अन्य दो मॉडल भी मौजूद है। 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। वहीं, इसका 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये हैं। फोन के नए मॉडल की सेल भारत में 8 जनवरी से शुरू होगी। फोन को Amazon India के जरिए खरीद सकेंगे। यह फोन Midnight Shadow, Azure Sky और Aurora Cloud कलर ऑप्शन आते हैं। news और पढें: Amazon Offers: इन 5G फोन पर मिल रही धमाका Deals, 9 हजार से कम में लाएं घर


TECNO POP 9 5G: Features and Specifications

फीचर्स की बात करें, तो TECNO POP 9 5G फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोन में अब 8GB तक RAM व 128GB तक की स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का Sony IMX 882 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ कई AI फीचर्स मौजूद है। फोन में रिंग LED फ्लैशलाइट को भी जगह दी गई है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।