
Samsung Galaxy Z Fold 5 पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं, जिनमें इसके लुक को देखा गया। कई लीक्स भी सामने आई, जिससे कीमत का पता चला। अब टिप्सटर ने गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है।
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि TheGalox नाम के टिप्सटर ने Samsung Galaxy Z Fold 5 के फीचर साझा किए हैं। टिप्सटर के मुताबिक, अगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन की प्राइमरी स्क्रीन का साइज 7.6 इंच और एक्सटर्नल का साइज 6.2 इंच होगा। दोनों एमोलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेंगे। दोनों स्क्रीन पुराने मॉडल की तुलना में अधिक ब्राइट होंगी।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोल्डेबल स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12GB LPDDR5 RAM और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर, 12MP का वाइड एंगल और 10MP का लेंस शामिल होगा। यूजर इसके जरिए 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 की स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus 2 ग्लास लगाया जाएगा। इसके अलावा, यूजर्स को अपकमिंग फोन में S Pen से लेकर दमदार स्पीकर्स तक का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, यह डिवाइस Android 13 बेस्ड One UI 5.1.1 पर काम करेगा।
सैमसंग की ओर से अभी तक Galaxy Z Fold 5 की लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो स्मार्टफोन को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 1,65,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
आपको बता दें कि सैमसंग ने पिछले साल Samsung Galaxy Z Fold 4 को ग्लोबली लॉन्च किया था। यह डिवाइस 7.6 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 6.1 इंच की दूसरी स्क्रीन मिलती है। दोनों डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें पावर के लिए 4nm का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
बैटरी पर आएं, तो गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 में 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही, डिवाइस में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं। इसकी कीमत 1,54,999 रुपये रखी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language