
Samsung Galaxy M55s 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन की खूबी है कि इसके फ्रंट और रियर कैमरे से रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, नए हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इससे भारतीय बाजार में Xiaomi, Oppo और Realme के फोन्स को कड़ी चुनौती मिलेगी।
सैमसंग गैलेक्सी एम55 एस थंडर ब्लैक और कोरल ग्रीन कलर में अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसमें पंच-होल कटआउट मिलता है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। इसके साथ सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसमें डुअल रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके जरिए आप एक साथ रियर और फ्रंट कैमरे वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
इसमें नाइट फोटोग्राफी और नो-शेक कैम मोड जैसे कैमरा स्पेक्स भी मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एम55एस में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसके जरिए यूजर शानदार सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।
कोरियन ब्रांड सैमसंग का नया स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी से लैस है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एम55एस की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। इसकी कीमत में 2000 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। इस हैंडसेट की सेल Amazon India पर 26 सितंबर 2024 से शुरू होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language