
Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन 8 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। हाल ही में कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट रिवील की है। लॉन्च से पहले अब कंपनी ने इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को को फोन की खरीद पर कुछ बेनेफिट्स प्रोवाइड किए जाएंगे। सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कुछ फीचर्स की डिटेल्स लॉन्च से पहले सामने आ गई है। यहां जानें सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Samsung Galaxy M15 5G फोन की प्री-बुकिंग Amazon पर शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 999 रुपये देकर प्री-बुक कर सकते हैं। हालांकि, यह पेमेंट Amazon Pay Balance से करनी होगी। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को स्मार्टफोन खरीद पर 25W चार्जिंग अडैप्टर सिर्फ 299 रुपये में प्राप्त होगा। वैसे इस अडैप्टर की कीमत 1,299 रुपये है। इतना ही नहीं, फोन की खरीद के बाद प्री-बुकिंग अमाउंट आपके अमेजन पे बैलेंस में रिफंड कर दिया जाएगा। फोन के लिए प्री-बुकिंग 8 अप्रैल तक जारी रहेगी।
-6.5 इंच का sAMOLED डिस्प्ले
-MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर
-4GB RAM और 128GB स्टोरेज व 6GB RAM व 128GB स्टोरेज
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-6000mAh बैटरी
-25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Samsung Galaxy M15 5G फोन सभी फीचर्स के साथ अमेजन पर लिस्ट है। इस फोन में 6.5 इंच का sAMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ दो रैम व स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज व 6GB RAM व 128GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल होंगे।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। इसक साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग फोन में 3.5mm हेडफोन जैक दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language