
Samsung Galaxy A15 5G को जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के बारे में कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। साथ ही, इसे कुछ सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी देखा जा चुका है। यह स्मार्टफोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy A14 5G का अपग्रेड मॉडल होगा। सैमसंग के इस अपकमिंग बजट फोन की कीमत एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लीक हुई है। फोन की कीमत के साथ कुछ स्पेसिफिकेशन भी लिस्ट किए गए हैं, जो यह दर्शाता है कि फोन को जल्द ही उतारा जाएगा।
सैमसंग के इस फोन को अमेरिकी ई-कॉमर्स वेबसाइट Walmart पर लिस्ट किया गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसके बेस यानी 4GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 139 डॉलर यानी लगभग 11,600 रुपये लिस्ट की गई है। इस फोन को एक ही ब्लू ब्लैक कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है। हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इसकी कीमत आधिकारिक तौर पर रिवील नहीं की है और न ही इसे अपनी किसी वेबसाइट पर लिस्ट किया है।
Walmart लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में MediaTek Dimensity 6100+ SoC मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 4GB/6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकेगा।
Samsung Galaxy A15 5G में 5,000mAh की बैटरी के साथ 25W USB Type C वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करेगा।
इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 5MP और 2MP के दो अन्य कैमरे बैक में मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का कैमरा दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language