14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Redmi A3 फोन 6GB RAM के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 7000 रुपये से भी कम

Redmi A3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 7000 रुपये से कम में शुरू होती है। फोन में 6GB RAM और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Feb 14, 2024, 12:33 PM IST | Updated: Feb 14, 2024, 11:48 PM IST

Redmi A3 India launched

Story Highlights

  • Redmi A3 फोन भारत में हुआ लॉन्च
  • फोन में मिलगी 5000mAh की बैटरी
  • फोन की सेल 23 फरवरी से होगी शुरू

Redmi A3 India Launch: रेडमी ए3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट एंंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो कि पिछले साल लॉन्च हुए Redmi A2 का सक्सेसर वर्जन है। फीचर्स की बात करें, तो रेडमी का यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP AI कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Redmi A3 Price in India

कंपनी ने Redmi A3 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7,299 रुपये रखी है। यह दाम फोन के 3GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल का है। डिस्काउंट के बाद इसे 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 4GB और 128GB मॉडल 8,299 रुपये का है। वहीं, फोन का हाई-वेरिएंट 6GB RAM और 128GB मॉडल 9,299 रुपये का है। फोन की सेल 23 फरवरी से Flipkart पर उपलब्ध होगी। फोन में तीन कलर ऑप्शन ऑलिव ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और लेक ब्लू पेश किए गए हैं।

Redmi A3 Specifications

Redmi A3 फोन में 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1,600 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में 3GB, 4GB और 6GB RAM के ऑप्शन मिलते हैं। स्टोरेज के लिए इसमें 64GB और 128GB मॉडल्स मौजूद हैं। यह फोन Android 13 Go Edition पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए रेडमी ए3 फोन में 8MP का प्राइमरी AI रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

TRENDING NOW

Redmi A2 Specifications

पिछले साल Redmi A2 फोन को मई महीने में लॉन्च किया गया था। उस वक्त इस फोन की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये थी। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.52 इंच का डिस्प्ले दिया गया था। यह फोन भी MediaTek Helio G36 प्रोसेसर से लैस था, जिसमें 4GB RAM मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें भी 8MP का बैक कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 5MP कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी भी 5000mAh की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language