15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme Narzo 80 Ultra फोन नए साल में लेगा भारत में एंट्री, मिलेगी बड़ी स्टोरेज!

Realme Narzo 80 Ultra पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस फोन की लॉन्च डिटेल और स्टोरेज रिवील हुई है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 17, 2024, 04:53 PM IST

Realme Narzo 70 Turbo 5G (4)

Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन को इस साल भारत में पेश किया गया था। अब खबर है कि कंपनी नार्जो सीरीज के नए मोबाइल फोन Realme Narzo 80 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह लाइनअप का पहला डिवाइस होगा, जो अल्ट्रा ब्राडिंग के साथ आएगा। इसकी लॉन्च टाइमलाइन और स्टोरेज डिटेल सामने आई है। आइए जानते हैं…

मिलेगी 128GB इंटरनल स्टोरेज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग Realme Narzo 80 Ultra का मॉडल नंबर RMX5033 है। इस हैंडसेट को जनवरी 2025 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इसे व्हाइट-गोल्ड कलर में उतारा जा सकता है। इसमें 8GB रैम और 128GB की इन-बिल्ट स्टोरेज मिलेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हैंडसेट को और भी ज्यादा रैम व स्टोरेज के साथ उतारा जा सकता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स

पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो रियलमी नार्जो 80 अल्ट्रा में AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें 50MP का रियर और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा हैंडसेट में Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर और 128GB स्टोरेज दी जाएगी। वहीं, यह फोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कितनी होगी कीमत

रियलमी ने अभी तक नार्जो 80 अल्ट्रा की कीमत या फिर लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग हैंडसेट की कीमत 40 से 50 हजार रुपये के बीच हो सकती है। यह कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में दस्तक देगा।

TRENDING NOW

कल लॉन्च होगा यह फोन

Realme कल यानी 18 दिसंबर, 2024 को अपना एक और डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसका नाम Realme 14x है। माइक्रो साइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हैंडसेट की कीमत 15 हजार से कम होगी। इस फोन को IP69 की रेटिंग मिली है। यानी कि पानी में भीगने के बाद भी यह काम करेगा। इसकी बिल्ट क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। यह 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh बैटरी के साथ आएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language