
Realme Narzo 70 Pro 5G भारत में लॉन्च होने वाला है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है। इसका टीजर भी जारी किया गया है, जिससे फोन की कैमरा डिटेल मिली है। अब स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने इस डिवाइस का सबसे खास फीचर रिवील किया है, जिसका नाम Creative Air Gestures है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं नए फंक्शन के बारे में…
रियलमी के मुताबिक, Realme Narzo 70 Pro 5G में मिलने वाला Creative Air Gestures फंक्शन 10 जेस्चर्स से लैस है। इसके आने से यूजर्स बिना फोन टच किए ऑपरेट कर सकेंगे। इससे डिवाइस को इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाएगा। अच्छी बात यह है कि यह फंक्शन ऑफिशियल और थर्ड पार्टी ऐप दोनों को ही सपोर्ट करेगा।
उदाहरण के तौर पर अगर यूजर यूट्यूब (YouTube) पर किसी वीडियो को लाइक करना चाहते हैं, तो उन्हें केवल फोन को अंगूठा दिखाना होगा। इसके बाद स्मार्टफोन खुद ब खुद वीडियो के लाइक बटन को प्रेस कर देगा। इसके अलावा, यूजर्स अलग-अलग जेस्चर के जरिए ऐप बदलने से लेकर बैकग्राउंड से रिमूव तक कर पाएंगे।
अमेजन इंडिया पर एक्टिव माइक्रोसाइट को देखने से पता चला है कि अपकमिंग डिवाइस रियलमी नार्जो 70 प्रो का कैमरा मॉड्यूल गोल आकार है, जिसमें तीन कैमरा लेंस लगे हैं। इनमें पहला Sony IMX890 सेंसर होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करेगा।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो Realme Narzo 70 Pro 5G में सेंटर पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 (Android 14) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
रियलमी ने फिलहाल नार्जो 70 प्रो 5जी की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। मगर लीक्स व रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसे मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत भी 25 से 30 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है। इसका मुकाबला इलेक्ट्रॉनिक बाजार में शाओमी, सैमसंग, वीवो, ओप्पो और टेक्नो जैसे मोबाइल फोन्स से होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language