
Realme GT 7 की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस फोन को Realme GT 6 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। इसमें MediaTek का अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा। इसके आने से OPPO, Vivo और Samsung जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन को जोरदार टक्कर मिलेगी।
रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट Chase Xu ने कहा कि MediaTek Dimensity 9400+ एडवांस और पावरफुल चिप है। इसका सपोर्ट अपकमिंग Realme GT 7 में मिलेगा। इससे फोन की परफॉर्मेंस कई गुना बढ़ जाएगी और AI फीचर्स भी मिलेंगे, जिससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।
Chase ने आगे कहा कि रियलमी जीटी 7 में कूलिंग सिस्टम मिलेगा, जिससे फोन जल्दी गर्म नहीं होगा। इसके अलावा, फोन में अल्ट्रा-हाई फ्रेम रेट स्टेबलाइजेशन और लेटेस्ट ओएस जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए जाएंगे।
अब तक सामने आई लीक्स की मानें, तो रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसको 100W फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। इस हैंडसेट में फ्लैट डिस्प्ले और 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स दिए जाएंगे। इसका वजन 206 ग्राम के आसपास हो सकता है। इसका डिजाइन रियलमी जीटी 6 से मिलता-झुलता होगा।
रियलमी ने फोन की अप्रैल में लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। हालांकि, अभी तक लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन को इस महीने के मध्य में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी।
हाल ही में नार्जो 80 प्रो की लॉन्च डेट की घोषणा की गई है। कंपनी के अनुसार, इस फोन को 9 अप्रैल के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में Dimensity 7400 प्रोसेसर मिलेगा। बेहतर व्यूइंग के लिए फोन में 4500 निट्स मैक्स ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 80W फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh की बैटरी मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language