comscore

Realme 14x स्मार्टफोन की सेल डेट लीक, मिलेंगे 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स

Realme 14x स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, इसमें 6000mAh की बैटरी शामिल है। फोन को दिसंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 04, 2024, 12:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 14x स्मार्टफोन इस महीने यानी दिसंबर, 2024 में भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है। पहले आई लीक रिपोर्ट में बताया गया था कि स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है। हालांकि, अभी तक रियलमी ने अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन नई रिपोर्ट में फोन की सेल डिटेल लीक हुई है। साथ ही, स्मार्टफोन्स में मिलने वाले खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Realme 14x Sale in India

91Mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो अपकमिंग Realme 14x की सेल 18 दिसंबर, 2024 को शुरू होगी। अगर ऐसा हुआ तो स्मार्टफोन को 10-15 दिसंबर, 2024 के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कंपनी जल्द फोन की लॉन्चिंग को टीज करना शुरू कर सकती है।

फोन के लीक स्पेसिफिकेशन

इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Realme 14x स्मार्टफोन को IP69 रेटिंग के लिए साथ लाया जाएगा ताकि वह डस्ट और वॉटर से सुरक्षित रहे। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी मिलने की भी उम्मीद है। साथ ही, फोन को 6.67 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ टिप किया गया है। स्मार्टफोन में डायमंड डिजाइन पैनल मिल सकता है।

पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लाया जाएगा। बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज और तीसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Crystal Black, Golden Glow और Jewel Red में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल मिलने की उम्मीद है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Realme 12x एक बजट रेंज स्मार्टफोन है, जिसकी भारत में कीमत 12000 रुपये के अंदर है। वहीं, Realme 13 Series में कंपनी ने कोई एक्स वेरिएंट लॉन्च नहीं किया था। इस कारण Realme 14x भी बजट रेंज स्मार्टफोन होगा। हालांकि, रिपोर्ट की मानें तो इस बजट रेंज स्मार्टफोन में फ्लैगशिप हैंडसेट वाले फीचर्स देखने को मिलेंगे।