Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Jan 12, 2024, 11:23 AM (IST)
Oppo Reno11 Series 5G Series आज भारत में लॉन्च हो गई है। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लाए गए हैं। इसमें Oppo reno 11 और Oppo reno 11 Pro 5G शामिल हैं। इनकी प्री-ऑर्डर भी आज यानी 12 जनवरी, 2024 से शुरू हो गए हैं। आप लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट और ओप्पो इंडिया की वेबसाइट पर जाकर फोन्स को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। आइये, सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
Oppo Reno11 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 31,999 रुपये में लाया गया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन Wave Green और Rock Grey में मिल रहा है। इस पर 3000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और 3000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है।
Reno11 Pro 5G को एक ही 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 39,999 रुपये है। इस पर 4000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और इंस्टेंट डिस्काउंट है। फोन दो कलर ऑप्शन Pearl White और rock grey कलर में आया है।
बैंक ऑफर्स के साथ Oppo Reno11 Series 5G की कीमत 26,999 रुपये से शुरू है।
फीचर्स की बात करें तो Oppo Reno11 5G में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93 प्रतिशत है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W SuperVOOC Flash चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 47 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिल रहा है। यह 256GB तक स्टोरेज और 8GB तक RAM दी गई है। फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है।
इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन के बैस साइड में 50MP का मेन कैमरा, 32MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
प्रो वेरिएंट में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ 4600mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 80W superVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 12GB RAM मिलती है। बाकी के स्पेसिफिकेशन बेस मॉडल के समान ही हैं।