
Oppo A58 4G जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन को हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इससे पहले भी यह फोन कई और सर्टिफिकेशन साइट्स जैसे कि NBTC और FCC पर दिखा चुका है। फोन का मॉडल नंबर CPH2577 है। इसके अलावा इस बजट फोन को TUV Rheinland पर भी स्पॉट किया जा चुका है। भारतीय सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग दर्शाती है कि इसे जल्द भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।
MySmartPrice ने ओप्पो के इस अपकमिंग बजट फोन की BIS लिस्टिंग रिवील की है, जिसमें फोन का मॉडल नंबर CPH2577 है, जो अन्य सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी दर्ज है। हालांकि, फोन की लिस्टिंग में किसी भी फीचर्स की जानकारी रिवील नहीं हुई है। हालांकि, फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स पहले लीक हुई है। FCC लिस्टिंग में सामने आई डिटेल्स के मुताबिक, यह फोन ColorOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। इसमें 5000mAh बैटरी और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।
यह फोन 6.5 इंच का HD+ LCD स्क्रीन के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल है। इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और यह 96 प्रतिशत NTSC/100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है। ओप्पो का यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर पर काम करता है।
फोन में 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। Oppo के इस फोन में भी 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का प्रोट्रेट कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C, Bluetooth 5.1, GPS और USB Type C फीचर मिलता है।
Oppo के हाल में लॉन्च हुए Reno 10 Pro Series की सेल आज से भारत में शुरू हो गई है। Reno 10 Pro की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये हैं, जबकि Reno 10 Pro+ 5G की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है। ओप्पो के इस फोन को कंपनी अपने आधिकारिक स्टोरे के साथ फ्लिपकार्ट से सेल के लिए उपलब्ध करा रही है। पहली सेल में ग्राहकों को इस फोन की खरीद पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language