31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo A38 स्मार्टफोन 50MP कैमरा संग जल्द होगा लॉन्च! लीक रेंडर्स में दिखा डिजाइन

Oppo A38 फोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। फोन में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। यहां देखें लीक डिजाइन।

Published By: Manisha

Published: Aug 28, 2023, 05:37 PM IST

Oppo Phone
प्रतिकात्मक तस्वीर

Story Highlights

  • Oppo A38 फोन में मिल सकता है 50MP कैमरा
  • MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस हो सकता है फोन
  • फोन के रेंडर्स हुए लीक

Oppo कंपनी जल्द ही अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में दो नए A सीरीज के फोन लेकर आने वाली है। ये दो फोन Oppo A18 और Oppo A38 हो सकते हैं। हाल ही में यह फोन TDRA, NBTC, Indonesia Telecom और BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किए गए थे। वहीं, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में ओप्पो ए38 स्मार्टफोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक की मानें, तो ओप्पो का यह स्मार्टफोन HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी।

Appuals की लेटेस्ट रिपोर्ट में Oppo A38 स्मार्टफोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन लीक किया गया है। रेंडर्स के जरिए ओप्पो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन देखने को मिला है। रेंडर्स में ओप्पो फोन गोल्डन और ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। इसके अलावा, इस फोन में कंपनी सेल्फी कैमरा के लिए वॉटर-ड्रॉप नॉच दे सकती है। वहीं, बैक पर कैप्सूल आकार का कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें दो सेंसर्स शामिल हैं।

appuals

OPPO A38 के लीक स्पेसिफिकेशन

-Android 13

-6.56 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले

-MediaTek Helio G80 प्रोसेसर

-4GB RAM

-50MP कैमरा

-5000mAh बैटरी

लीक फीचर्स की बात करें, तो ओप्पो ए38 स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड ColorOS 13 पर काम करेगा। इसमें 6.56 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल सकती है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm ऑडियोजैक, माइक्रोएसडी कार्ड, ब्लूटूथ वी5.3, वाई-फाई 5 आदि का सपोर्ट मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language