comscore

OnePlus 15R का अहम फीचर रिवील, ऑटो-फोकस के साथ मिलेगा 32MP का फ्रंट कैमरा

OnePlus 15R का फ्रंट कैमरा रिवील हो गया है। इस डिवाइस में सेल्फी क्लिक करने के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने फोन के डिस्प्ले और प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी रिवील की थी।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 13, 2025, 10:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 15R कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन है, जो पिछले महीने से लेकर अब तक खबरों में बना हुआ है। शुरुआत में इस डिवाइस के फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए थे। हालांकि, लीक्स के कुछ दिन बाद ही कंपनी ने फोन के स्पेसिफिकेशन रिवील करना शुरु किया। हाल ही में फोन का डिस्प्ले शोकेस किया गया। अब हैंडसेट के फ्रंट कैमरे के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं… news और पढें: OnePlus 15R Ace Edition जल्द होगा भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

OnePlus 15R Front Camera

वनप्लस के मु्ताबिक, OnePlus 15R में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह ऑटो-फोकस से लैस होगा। यानी कि आपको फोकस करने के लिए टैप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें आपको 4के वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा भी मिलेगी। कुल मिलाकर कहें तो आप इसके कैमरे से शानदार वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ बढ़िया सेल्फी क्लिक कर पाएंगे। news और पढें: Earbuds Under 2000 in India on Amazon: टॉप-क्लास साउंड क्वालिटी वाले बेस्ट ईयरबड्स, कीमत 2 हजार से कम

इससे पहले कंपनी ने बताया कि अपकमिंग डिवाइस में वनप्लस 15 वाला DetailMax Engine दिया जाएगा। इससे यूजर्स बेहतर फोटो क्लिक कर सकेंगे। इसके कैमरे से 4के वीडियो भी शूट कर पाएंगे। news और पढें: 6000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिग और 50MP कैमरा वाले OnePlus 13R पर हजारों का डिस्काउंट, सस्ते में खरीदने का मौका

ऐसे होंगे अन्य स्पेसिफिकेशन

वनप्लस की मानें, तो वनप्लस 15आर स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिससे डिवाइस स्मूथली काम करेगा। इसके साथ 7400mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। इसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया मिलेगा। इसके अलावा, बेहतर गमिंग एक्सपीरियंस के लिए हैंडसेट में 165Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन भी दी जाएगी।

अन्य डिटेल

इस स्मार्टफोन को IP68/66/69/69K की रेटिंग मिलेगी। यानी कि यह पानी में गिरने के बाद भी काम करता रहेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जाएंगे। वहीं, यह फोन Android 16 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कब होगा लॉन्च ?

स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस के अनुसार, वनप्लस 15आर को 17 दिसंबर 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस की सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon से की जाएगी। इसके आलावा, OnePlus Pad 2 से भी पर्दा उठाया जाएगा।