Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 29, 2025, 08:54 PM (IST)
OnePlus 15 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट फाइनली कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत से पहले चीनी मार्केट में दस्तक दे चुका है। हालांकि, फोन की इंडिया लॉन्चिंग को पहले ही कंफर्म कर दिया गया था। वहीं, अब डेट भी सामने आ चुकी है। फीचर्स की बात करें, तो फोन के चीनी मॉडल में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यह फोन OxygenOS 16 के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 7300mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Vivo X300 को कड़ी टक्कर देते हैं ये 3 फ्लैशिप स्मार्टफोन, खरीदने से पहले चेक कर लें लिस्ट
कंपनी ने OnePlus 15 फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 13 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। फोन की बिक्री Amazon पर उपलब्ध होगी। अमेजन पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इस साइट के जरिए कंफर्म हो चुका है कि यह फोन Qualcomm 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। और पढें: OnePlus 15 खरीदने पर 4000 रुपये की बचत, 7300mAh बैटरी फोन पर धांसू Offer
Stay tuned: https://t.co/WfFwzaDgTt
The new identity of power.
Revealing November 13. #OnePlus15 pic.twitter.com/tvrggPQacW— OnePlus India (@OnePlus_IN) October 29, 2025
लॉन्च से पहले फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। यह फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। साथ ही फोन OxygenOS 16 के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाने वाला है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है।
चीनी मॉडल की बात करें, तो इस फोन में 6.78 इंच का BOE Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1.5K पिक्सल है। फोन की बैटरी 7300mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट को भी जगह दी गई है। चीनी मॉडल 16GB of LPDDR5x RAM के साथ आता है। वहीं, फोन की स्टोरेज 1TB तक की है।