16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing Phone (3a) में मिलेगा iPhone 16 Series जैसा Action Button, कंपनी ने दिखाई फोटो

Nothing Phone (3a) का नया टीजर सामने आया है। इसमें कंपनी ने स्मार्टफोन का डिजाइन रिवील किया है। इसमें आईफोन 16 सीरीज जैसे एक अन्य बटन देखने को मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 04, 2025, 10:00 AM IST

Nothing-Phone-2a-5G-13

Nothing Phone (3a) भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। इसके साथ-साथ ही कंपनी Nothing Phone (3a) Pro भी पेश करेगी। दोनों स्मार्टफोन्स 4 मार्च, 2025 को लॉन्च किए जाने हैं। लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन्स के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। लीक रिपोर्ट में फोन्स के खास स्पेफिकेशन भी रिवील हो गए हैं। अब नथिंग ने Nothinh Phone (3a) के लेटेस्ट टीजर पोस्ट किया है। इससे फोन की डिजाइन पता चली है। फोन में आईफोन 16 सीरीज जैसा डिजाइन देखने को मिल रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Nothing Phone (3a) Design

Nothing ने X (Twitter) पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक ट्वीट करके Nothing Phone (3a) की झलक दिखाई है। कंपनी द्नारा शेयर की गई एक्स-रे स्टाइल फोटो में स्मार्टफोन एक डेडीकेट कैमरा बटन के साथ दिख रहा है। फोन में पावर बटन के नीचे एक अलग बटन दिया गया है। यह 2024 में लॉन्च की गई iPhone 16 Series में मिलने वाला कैमरा बटन जैसा ही है।

इस फोटो के साथ कंपनी ने कैप्शन दिया है- आपकी दूसरी मेमोरी, एक क्लिक दूर। इससे साफ पता चल रहा है कि यह फोटो क्लिक करने के लिए कैमरा बटन है। हालांकि, नंथिग ने अभी यह नहीं बताया कि यह कौन सा बटन है और इसे किसलिए लाया दिया जा रहा है। यह बटन पावर बटन से चौड़ा और छोटा दिख रहा है। अगर ऐसा हुआ तो Nothing Phone (3a) में iPhone 16 Series जैसे लुक देखने को मिलेगा।

फोन के खास फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफोन में Qualcomm’s Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, इस अपकमिंग हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें एक टेलीफोटो लेंस भी शामिल होगा।

TRENDING NOW

इसके अलावा, Nothing Phone (3a) स्मार्टफोन में 6.8 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language