28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing Phone 2a जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स और डिजाइन लीक!

Nothing Phone 2a फोन कंपनी का तीसरा स्मार्टफोन हो सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस फोन का ट्रांसपेरेंट लुक देखने को मिला है। साथ ही फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

Published By: Manisha

Published: Nov 30, 2023, 01:27 PM IST

Nothing 1

Story Highlights

  • Nothing Phone 2a फोन जल्द हो सकता है लॉन्च
  • फोन का डिजाइन हुआ लीक
  • फोन में मिल सकता है 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले

Nothing कंपनी जल्द ही अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में तीसरा स्मार्टफोन ला सकती है। यह जानकारी लेटेस्ट लीक में सामने आई है। लीक की मानें, तो इस फोन को कंपनी Nothing Phone 2a नाम के साथ ला सकती है। इसके अलावा, टिप्सटर ने इस फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी भी रिवील की है। बता दें, कंपनी ने साल जुलाई 2022 में Nothing Phone 1 फोन लॉन्च किया था। वहीं, जुलाई 2023 में Nothing Phone 2 फोन लॉन्च किया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी का अगला फोन 2024 जुलाई में पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं नथिंग के इस नए फोन से जुड़ी डिटेल्स।

टिप्सटर Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) ने अपने X (Twitter) हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी जल्द ही नया नथिंग फोन ला रही है। हालांकि, इस फोन को Nothing Phone (3) के नाम से नहीं लाया जाएगा। टिप्सटर के मुताबिक, इस फोन को Nothing Phone 2a नाम के साथ लाया जा सकता है, जिसका मॉडल नंबर AIN142 है।

Nothing Phone 2a Specifications

जैसे कि हमने बताया टिप्सटर ने न केवल फोन की लॉन्च को लेकर डिटेल्स रिवील की है। बल्कि इसके साथ फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी भी दी गई है। लीक की मानें, तो नथिंग के नए फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट दिया जा सकता है। फीचर्स के साथ फोन की एक तस्वीर भी शेयर की गई है, जिसमें इसका डिजाइन देखने को मिला है। फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इसके अलावा, इस फोन में भी ट्रांसपेरेंट लुक व Glyph Interface दिया जाएगा।

TRENDING NOW

Nothing Phone 2 Specifications

Nothing Phone 2 फोन को इस साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 44,999 रुपये है। कंपनी ने फोन को Dark Grey और White कलर ऑप्शन पेश किया गया था। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.70 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन में 32MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4700mAh की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language