
Nokia ने साल 2021 में लॉन्च हुए Nokia 105 4G का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। नए Nokia 105 4G (2023) को बड़े बैटरी पैक और कई बदलावों के साथ पेश किया गया है। नया फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इस फीचर फोन को कई शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ लाया गया है। पुराने Nokia 105 4G की तुलना में नए फोन में कई अपग्रेड देखने को मिल रहे हैं। फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Nokia 105 4G से तुलना करें तो इस नए स्मार्टफोन में 42 प्रतिशत बड़ी 1450mah की बैटरी मिल रही है। फोन में 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा, नोकिया का यह फोन Bluetooth 5.0 के साथ आया है। फोन Migu music और Himalaya फंक्शन को सपोर्ट करता है। हालांकि, इससे वॉयस ब्रॉडकास्ट फंक्शन को हटा दिया गया है।
इस नए Nokia 105 4G (2023) में अब होल्ड बटन फॉन्ट मिल रहे हैं। Nokia के इस फीचर फोन को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में लाया गया है।
कई बदलाव के बावजूद नया फोन क्लासिक कैंडी बार डिजाइन के साथ आया है। इसमें फिजिकल बटन मिल रहे हैं ताकि यह छात्रों और बुजुर्गों के लिए एक अच्छा और उपयोगी फोन साबित हो सके। Nokia 105 4G HIA में राइट-क्लिक करके या पेमेंट मेनू के माध्यम से अलीपे तक पहुंचने की सुविधा देता है। पेमेंट क्यूआर कोड या बारकोड को “पेमेंट
कोड” पर क्लिक करके एक्सेस किया जा सकता है।
Nokia 105 4G फोन डुअल कार्ड, dual-standby और dual 4G full Netcom सपोर्ट के साथ आता है। इसमें dual nano-SIM कार्ड स्लॉट मिलता है। इसके अलावा, फोन UNISOC T107 चिप दिया गया है।
कीमत की बात करें तो नोकिया के इस फीचर फोन को अभी चीन में 229 Yuan (लगभग 2,715 रुपये) में लॉन्च किया गया है। हालांकि, यह कुछ समय के लिए 199 yuan (लगभग 2,359 रुपये) पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह 28 अप्रैल से शिप होने लगेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language